यूपी में कब मिलेगा फ्री सिलेंडर? अखिलेश ने उठाए सवाल तो सरकार ने दिया ये जवाब

अभिषेक मिश्रा

10 Mar 2023 (अपडेटेड: 10 Mar 2023, 02:58 PM)

UP Political News: बीते दिनों यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव के बीच ‘जुबानी जंग’ ने खूब…

सीएम योगी और अखिलेश यादव

सीएम योगी और अखिलेश यादव

follow google news

UP Political News: बीते दिनों यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव के बीच ‘जुबानी जंग’ ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं, अब फिर से सपा चीफ अखिलेश यादव ने भाजपा के मुफ्त सिलेंडर देने के वादे का जिक्र करते हुए सीएम योगी पर तीखा प्रहार किया है. योगी सरकार ने अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में होली और दिवाली में एक एक मुफ्त सिलेंडर उज्जवला योजना देने की बात कही थी जिसको लेकर की सियासत तेज हो रही है. होली के बाद सपा प्रमुख ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें...

एक ट्वीट में सपा प्रमुख ने कहा, “वो जो होली पर मुख्यमंत्री जी ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए मुफ़्त सिलेंडर देने के लिए हज़ारों करोड़ रुपये की व्यवस्था की थी उसका पैसा कहाँ गया? भाजपाइयों के झूठ से तो झूठ भी शर्मा जाता है.” अखिलेश यादव द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सीएम योगी योजना का एलान करते हुए नजर आ रहे हैं.

फ्री सिलेंडर पर सियासत

वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार के मंत्रियों ने इस पर पलटवार किया है. उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सिलेंडर का सवाल पर कहा कि हमने बाकायदा बजट में प्रोविजन किया है, लाभार्थियों को सिलेंडर न मिलने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि बजट में इस बात का प्रावधान किया गया है. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा इस मामले पर सियासत करना ठीक नहीं है, अखिलेश यादव को इस बात का ज्ञान होना चाहिए लेकिन नादान बच्चे की तरह बात करते हैं. वर्ष 2023 24 का जो बजट प्रस्तुत किया गया है. वह 31 मार्च 2023 से लागू होगा और बजट पास होने के बाद यह लाभ मिल सकेगा.

केशव ने कहा कि अगर उन्हें इतनी भी समझ नहीं है तो क्या कहा जाए, या तो उन्हे जानकारी नहीं है या जानकर के भी नासमझ बनते हैं और ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान देते हैं. वहीं इस वर्ष बजट प्रस्तुत करने के बाद मुख्यमंत्री ने प्रेस वार्ता करते हुए इस बात का ऐलान किया था कि किस योजना के तहत में सिलेंडर दिए जाएंगे, जिसके लिए बजट में प्रावधान किया गया है.

सीएम योगी ने कही थी ये बात

सीएम योगी ने कहा था कि प्रदेश के अंदर एक नई योजना हमलोग शुरू करने जा रहे हैं, वह उज्जवला योजना के लाभार्थियों को, जो प्रदेश के अंदर 1 करोड़ 74 लाख लाभार्थी हैं. उन्हें दीपावली और होली पर उज्जवला योजना का एक-एक एलपीजी का सिलेंडर फ्री में उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने जा रहे हैं. यह व्यवस्था के लिए हमलोगों ने 3047 करोड़ 48 लाख रूपए की है. इस बजट में ये व्यवस्था की गई है. वहीं मुख्यमंत्री के इस एलान पर अखिलेश यादव वीडियो शेयर कर सवाल खड़े किए हैं.

दरअसल, 2022 के विधानसभा चुनावों को दौरान बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में होली और दिवाली के खास मौके पर मुफ्त सिलेंडर गैस देने का वादा किया था. जिसके बाद सरकार ने इस बार के बजट में इसका एलान किया है. सीएम योगी ने कहा था कि हमने संकल्प पत्र के 132 वादों में से 110 वादों को बजट में पूरा किया है. वह इस मामले पर विभाग के सूत्रों के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष के बजट में मुफ्त सिलेंडर का प्रावधान कर दिया गया है. जिसके मद्देनजर अब आने वाले समय में दिवाली और होली पर लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर मिल सकेगा.

    follow whatsapp