उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा प्रवास योजना बैठक संपन्न हुई, जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल शामिल हुए. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी की अध्यक्षता और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह की उपस्थिति में आयोजित बैठक में प्रदेश के मैनपुरी, श्रावस्ती, लालगंज, अम्बेडकरनगर तथा रायबरेली संसदीय क्षेत्रों की लोकसभा प्रवास योजना के तहत समीक्षा और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा हुई.
ADVERTISEMENT
बैठक में मैनपुरी, श्रावस्ती, लालगंज, अम्बेडकरनगर और रायबरेली संसदीय क्षेत्रों के फोटो लोकसभा संयोजक, लोकसभा प्रभारी, लोकसभा विस्तारकों सहित लोकसभा प्रवास योजना की प्रदेश टोली के सदस्य सम्मिलित हुए.
राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने बैठक में कहा कि विगत लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में जिन लोकसभा सीटों पर सफलता नहीं मिल सकी. ऐसी सीटों पर विशेष कार्ययोजना तैयार करते हुए काम करना है. उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर विजय की रणनीति बनाकर काम करना है.
हर विधानसभा में अधिक से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित करना है और आयुष्मान कार्ड बनाने में लोगों का सहयोग करना है. बूथ स्तर पर युवा, किसान, महिलाओं और लाभार्थियों से सम्पर्क व संवाद स्थापित कर सरकार की योजनाएं तथा नीतियां पहुंचाना है.
बंसल ने कहा कि बूथ स्तर पर माइक्रोमैनेजमेंट और टीमवर्क हमें लक्ष्य की प्राप्ति में सहायक होगा. वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद व प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए कार्य तथा कार्यक्रम का निर्धारण हमारी योजना का हिस्सा होना चाहिए.
वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष के एक साथ लामबंद होने के बावजूद उत्तर प्रदेश में भाजपा को 50 फीसदी से ज्यादा वोट प्राप्त हुए थे और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरे देश का वातावरण भाजपा के अनुकूल है.
भूपेंद्र चौधरी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी सरकारों के कार्य, कार्यकर्ताओं का परिश्रम, सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की नीति से भाजपा प्रदेश में 80 सीटें जीतने का दावा किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पार्टी के परिश्रमी कार्यकर्ता अपने परिश्रम से प्रत्येक कार्यक्रम और अभियान को सफल बनाकर फिर एक बार मोदी सरकार के संकल्प को पूर्ण करने में जुटे हुए हैं.
दरअसल, बीजेपी लोकसभा 2019 चुनाव में हारी हुई सीटों पर वापसी का प्लान बना रही है, जिसके लिए 16 सीटों को चार क्लस्टर में बांटा गया है. इन क्लस्टर की प्रभारी के साथ प्रमुख और सह प्रमुख की भूमिका में केंद्रीय मंत्री इन सीटों का दौरा कर चुके हैं. प्रभारी, क्लस्टर प्रमुख और सह प्रमुख की फीडबैक के आधार पर बीजेपी इन सीटों पर बूथ मजबूत करते हुए नई रणनीति के साथ चुनाव में जाने की तैयारी कर रही है.
ADVERTISEMENT