UP News: क्या यूपी भाजपा में सब ठीक है? पिछले कुछ दिनों से ऐसा नहीं लग रहा है. सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लगातार आमने-सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच लगातार भाजपा में इस बात को लेकर गुस्सा दिखाई दे रहा है कि अधिकारी भाजपा नेताओं-विधायकों और सांसदों की नहीं सुन रहे हैं और कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि विधायक अगर सबूत लेकर आएंगे तो अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT
इसी को लेकर गाजियाबाद की लोनी विधानसभा से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि क्या अब विधायक अपना काम छोड़कर सबूत बनाते रहेंगे? जो भ्रष्टाचार कर रहे हैं, उसका सबूत अब विधायक बनाएंगे. भाजपा विधायक का कहना है कि विधायक अगर बोल रहा हैं, उसके पास अगर लोग आ रहे हैं और किसी अधिकारी के बारे में बता रहे हैं तो वह बात माननी पड़ेगी. भाजपा एमएलए नंद किशोर गुर्जर का कहना है कि विधायक का प्रोटोकॉल डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी से भी बड़ा है. वह अपनी विधानसभा का जिम्मेदार है. जो जनप्रतिनिधि है वह कोई बात कहेगा तो क्या बिना सबूत के कह देगा.
अधिकारियों ने तय कर लिया था भाजपा को हराना है- BJP MLA
भाजपा विधायक ने आगे कहा, कुछ अधिकारियों ने यह तय कर लिया था कि भाजपा को हारना चाहिए. इसके लिए चाहे वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की जाए. भाजपा विधायक ने आगे कहा, 10 से 20 ऐसे अधिकारी हैं, जिन पर NSA लगनी चाहिए. इनका दिमाग ठीक हो जाएगा. ऐसे बेलगाम अधिकारियों को NSA लगाकर जेल भेजना चाहिए.
इसी के साथ भाजपा नेता ने केशव प्रसाद मौर्य को बड़ा नेता बताया और कहा कि उनकी पास ज्यादा समर्थन है. केशव प्रसाद मौर्य को लेकर भाजपा विधायक ने कहा कि उनकी लोकप्रियता का आलम ये है कि राजस्थान से लेकर महाराष्ट्र तक हर कार्यकर्ता उनपर जान छिड़कता है. केशव प्रसाद मोर्य कार्यकर्ताओं के दिलों पर राज करते हैं.
नीचे दिए गए वीडियो में देखिए पूरी बात
ADVERTISEMENT