राजन‍ीत‍ि से संन्यास के अटकलों पर आया मायावती का रिएक्शन, BSP की बैठक से पहले किया ये ऐलान

यूपी तक

• 01:53 PM • 26 Aug 2024

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने सन्यास को लेकर बड़ी बात कही है. 

BSP Mayawati

BSP Mayawati

follow google news

Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव के बाद अब उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. ये उपचुनाव प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों के लिए काफी अहमियत रखता है और इसे 2027 यूपी विधानसभा  चुनाव के सेमीफाइल के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं उपचुनाव के पहले उत्तर प्रदेश की राजनीति काफी हलचल देखने को मिल रहा है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. वहीं इनसबके बीच सियासी गलियारों में खबरें चल रही थीं कि BSP सुप्रीमो मायावती रिटायरमेंट लेने जा रही हैं. इसको लेकर अब उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बड़ी बात कही है. 

यह भी पढ़ें...

अटकलों पर आया मायावती का रिएक्शन

सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बसपा सुप्रीमो ने लिखा कि,  'बहुजनों के अम्बेडकरवादी कारवां को कमजोर करने की विरोधियों की साजिशों को विफल करने के संकल्प हेतु बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर एवं मान्यवर श्री कांशीराम जी की तरह ही मेरी जिन्दगी की आखिरी सांस तक बीएसपी के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट को समर्पित रहने का फैसला अटल.  अर्थात सक्रिय राजनीति से मेरा सन्यास लेने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है.'

मायातवी ने  आगे लिखा कि, 'जबसे पार्टी ने श्री आकाश आनन्द को मेरे ना रहने पर या अस्वस्थ विकट हालात में उसे बीएसपी के उत्तराधिकारी के रूप में आगे किया है तबसे ऐसी फेक न्यूज प्रचारित किया जा रहा है जिससे लोग सावधान रहें. हालांकि  पहले भी मुझे राष्ट्रपति बनाए जाने की अफवाह उड़ाई गयी, जबकि मान्यवर कांशीराम जी ने ऐसे ही आफर को यह कहकर ठुकरा दिया था कि राष्ट्रपति बनने का मतलब है सक्रिय राजनीति से सन्यास लेना जो पार्टी हित में उन्हें गवारा नहीं था, तो फिर उनकी शिष्या को यह स्वीकारना कैसे संभव' 

    follow whatsapp