मायावती बोलीं- ‘शुरू से ही दलित और पिछड़े वर्ग के महापुरुषों का तिरस्कार करती रही है SP’

भाषा

• 11:40 AM • 08 Nov 2021

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी पार्टी (एसपी) पर शुरू से ही दलित और पिछड़े वर्ग के संतों और महापुरुषों का तिरस्कार…

UPTAK
follow google news

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी पार्टी (एसपी) पर शुरू से ही दलित और पिछड़े वर्ग के संतों और महापुरुषों का तिरस्कार करने का आरोप लगाते हुए सोमवार, 8 नवंबर को कहा कि ऐसे में एसपी से इन विभूतियों के अनुयायियों के प्रति आदर की उम्मीद करना बेमानी है.

यह भी पढ़ें...

मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट में आरोप लगाया, ”एसपी शुरू से ही दलितों तथा पिछड़े वर्गों में जन्मे महान संतों, गुरुओं एवं महापुरुषों का तिरस्कार करती रही है, जिसका खास उदाहरण फैजाबाद जिले में से बनाया गया नया आम्बेडकर नगर जिला है. भदोही को नया जिला संत रविदास नगर बनाने का भी इन्होंने (एसपी ने) विरोध किया तथा इसका नाम तक भी एसपी सरकार ने बदल दिया.”

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ”इसी प्रकार उत्तर प्रदेश के अनेक संस्थानों और योजनाओं आदि के नाम जातिवादी द्वेष के कारण बदल दिए गए. ऐसे में एसपी से उनकी और उनके मानने वालों के प्रति आदर-सम्मान और सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है? चाहे अब यह पार्टी इनके वोट की खातिर कितनी भी नाटकबाजी क्यों ना कर ले?”

BSP नेता का मायावती, पार्टी पर गंभीर आरोप, ’80 लाख रुपये कर चुका खर्च, टिकट नहीं मिला’

    follow whatsapp