देश में आज यानी रविवार को क्रिसमस पर्व (Christmas) मनाया जा रहा है. क्रिसमस को लेकर राष्ट्रपति मुर्मु (Droupadi Murmu) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. इसी बीच बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने भी प्रदेशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी हैं. मगर इस दौरान बसपा सुप्रीमो ने भाजपा पर सियासी तंज भी कसा है.
ADVERTISEMENT
बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट किया कि, “क्रिसमस पर्व की सभी देशवासियों व खासकर ईसाई मजहब के मानने वाले समस्त भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें. अपने सेक्युलर संविधान के तहत देश में अन्य सभी धर्म के लोगों की तरह ये लोग भी सुख-शान्ति तथा खुश व खुशहाली के साथ अपना जीवन व्यतीत करें, यही कामना.”
सीएम योगी के धर्मांतरण वाले बयान पर कसा तंज
अगला ट्वीट करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने हाल ही में दिए गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के उस बयान पर निशाना साधा, जिसमें सीएम योगी ने कहा था कि क्रिसमस मनाएं, लेकिन धर्मांतरण की घटनाएं न हो पाएं.
इसको लेकर बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट किया, “धर्म परिवर्तन को लेकर देश भर में बवाल मचाया जाना अनुचित व चिन्तनीय है. जबरन हर चीज बुरी होती है और बुरी नीयत से धर्म बदलना व बदलवाना दोनों ही गलत. अतः इस मुद्दे को सही परिप्रेक्ष्य में देखना व समझना जरूरी. इसको लेकर की जा रही कट्टरवादी राजनीति से देश को लाभ कम, हानि ज्यादा है.”
सीएम योगी ने दी थी हिदायत
दरअसल हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में लाउडस्पीकरों को लेकर और धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया था. सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक में सख्त हिदायत देते हुए कहा था, “आगामी 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार है. सभी धर्मगुरुओं के साथ संवाद बनाने हुए शांतिपूर्ण माहौल के बीच क्रिसमस मनाने की व्यवस्था हो. यह सुनिश्चित किया जाए, कहीं भी धर्मांतरण की घटना न होने पाए.’’
इसी के साथ अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम योगी ने लाउडस्पीकरों को लेकर भी फिर से सख्ती बरतने को लेकर कहा था. बता दें कि सीएम योगी के यह दोनों बयान खासा चर्चाओं में रहे थे.
सौहार्दपूर्ण माहौल में हो क्रिसमस का आयोजन, न होने पाए धर्मांतरण की घटनाएं: सीएम योगी
ADVERTISEMENT