CM योगी बोले- ‘हम कोरोना के पीछे नहीं भागे, बल्कि कोरोना को भागने के लिए मजबूर किया’

यूपी तक

• 11:04 AM • 16 Dec 2021

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 16 दिसंबर को विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश होने के अवसर पर सदन को संबोधित किया. इस दौरान…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 16 दिसंबर को विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश होने के अवसर पर सदन को संबोधित किया.

यह भी पढ़ें...

इस दौरान सीएम योगी ने कहा, ”धरती मां प्रत्येक मनुष्य की आवश्यकता तो पूर्ण कर सकती है, लेकिन लोभ की पूर्ति नहीं कर सकती. आर्थिक प्रगति का माप, समाज में ऊपर की सीढ़ी पर पहुंचे व्यक्ति नहीं, बल्कि सबसे नीचे पायदान के व्यक्ति से होगा. इन बातों पर हमारी सरकार ने कार्य किया है.”

उन्होंने कोरोना वायरस महामारी को लेकर कहा, ”कोरोना काल खंड में दुनिया की बड़ी बड़ी ताकतें पस्त हुईं. उसके सामने नतमस्तक हुईं, लेकिन देश के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ लड़ाई को जिस मजबूती के साथ आगे बढ़ाया गया, वो अभिनंदनीय है.”

इसके अलावा सीएम योगी ने कहा,

  • ”देश के अंदर सर्वाधिक टेस्ट उत्तर प्रदेश ने किए. 9 करोड़ से अधिक टेस्ट अब तक उत्तर प्रदेश में संपन्न हुए हैं. मुझे याद है जब कोरोना का पहला मरीज आया था प्रदेश में, हमारे पास कोई लैब नहीं थी. हमें दिल्ली सफदरजंग में या फिर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे में सैंपल भेजने पड़े थे. तब किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं थी. आज मैं कह सकता हूं कि हमारे सभी 75 जिलों में आरटी-पीसीआर लैब भी हैं, एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था भी है. प्रदेश आज 4 लाख टेस्ट प्रतिदिन करने की क्षमता रखता है.”

  • ”जब कोरोना का पहला मरीज आया था, तब 36 जनपद ऐसे थे, जहां आईसीयू का कोई बेड नहीं था. बहुत सारे लोगों ने देश-प्रदेश के अंदर शासन किया होगा, लंबे समय तक शासन किया है. क्या किया? आज प्रदेश के सभी 75 जिलों में आईसीयू बेड मौजूद हैं.”

  • ”वैक्सीन को लेकर दुष्प्रचार हुए, लेकिन जनता ने प्रधानमंत्री और राज्य सरकार की बातों पर विश्वास किया और वैक्सीन लेना प्रारंभ किया. वैक्सीन ने तीसरी लहर की आशंकाओं को रोका. वैक्सीन की 18 करोड़ से ज्यादा डोज प्रदेश में लग चुकी हैं.”

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ”आज हम लोग न केवल वैक्सीन दे रहे हैं, बल्कि 15 करोड़ लोगों को डबल इंजन सरकार की राशन की डबल डोज देने का काम भी कर रहे हैं. 15 करोड़ लोग उत्तर प्रदेश में हर महीने दो बार राशन फ्री में लेने का कार्य कर रहे हैं. फ्री में राशन, फ्री में टेस्ट, फ्री में उपचार, फ्री में वैक्सीन, सबको वैक्सीन, इसी को कहते हैं- सबका साथ, सबका विकास.”

उन्होंने कहा, ”हम कोरोना के पीछे नहीं भागे, बल्कि कोरोना को भागने के लिए मजबूर किया.”

सीएम ने कहा,

”पहले उत्तर प्रदेश को लेकर धारणा थी कि देश के विकास का सबसे बड़ा बाधक उत्तर प्रदेश है. लोगों के मन में धारणा थी कि उत्तर प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं रहेगा. उत्तर प्रदेश में दंगे होते हैं, आस्था का सम्मान नहीं होता, विकास की कोई रुचि नहीं है, कई जनपदों के नौजवानों को लोग होटल में कमरे नहीं देते थे, कई जनपदों के व्यापारियों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा था.”

योगी आदित्यनाथ

इसके आगे उन्होंने कहा, ”अब मैं कह सकता हूं कि हमारी सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ. उत्तर प्रदेश के बारे में देश और दुनिया की धारणा बदली है. आज देश और दुनिया का हर एक बड़ा निवेशक उत्तर प्रदेश के अंदर निवेश करने के लिए उत्सुक है.”

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल में ‘जब दुनिया पस्त थी, तब उत्तर प्रदेश में 66000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है.’

मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर उन्होंने कहा कि 1947 से 2017 तक कुल 12 सरकारी मेडिकल कॉलेज खुल पाए थे. सीएम ने कहा, ”अभी 25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री जी ने 9 मेडिकल कॉलेज को क्लास चलाने के लिए जोड़ दिया है. 2019 में 8 मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन मैंने स्वयं किया था. 16 नए मेडिकल कॉलेज पर हम काम कर रहे हैं, हर जनपद में मेडिकल कॉलेज क्यों नहीं होना चाहिए?”

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 8479.53 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया. राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के चार महीनों के लिए 168903.23 करोड़ रुपये का लेखानुदान भी विधानसभा में प्रस्तुत किया.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत की सूचना नहीं: UP सरकार

    follow whatsapp