उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत राज्य के कई नेताओं ने 26 जनवरी को देश के 73वें गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, “सभी को 73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. हमारा गणतंत्र, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों और भारतीय संविधान के प्रति अखंड निष्ठा और हमारी विविधता में एकता की समेकित अभिव्यक्ति है. आइए, हम ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण हेतु संकल्पित हों. जय हिंद!”
वहीं, एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनता के नाम लिखी चिट्ठी में कहा,
“आइए इस गणतंत्र दिवस पर हम ये संकल्प लें कि जिस संविधान ने इस महान गणतंत्र की स्थापना की है उसे हर हाल में बचाएंगे. आज संविधान संकट में है और कुछ ऐसी नकारात्मक शक्तियां हावी हो रही हैं, जो अपने मनमाने विधान से देश को चलाना चाहती हैं.”
अखिलेश यादव
अखिलेश ने आगे कहा, “आइए अपने देश और अपने देशवासियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए हम उस पॉजिटिव, प्रोग्रेसिव और प्रैक्टिकल पॉलिटिक्स की ओर बढ़ें जो किसी एक खास वर्ग को नहीं बल्कि आम जनमानस को संग लेकर बढ़ती है, समता- समानता लाने के लिए भेदभाव मिटाती है और सम्पन्नता को हर घर-द्वार तक पहूंचाती है, जिसका हर काम आम जनता को समर्पित होता है, जिसकी दिशा समाज के निम्नतम स्तर पर जीवन जी रहे व्यक्ति से ऊपर की ओर होती है, जिसके मूल में आम जनता के ‘कल्याण’ की भावना होती है; न कि कुछ लोगों के ‘लाभ’ की.”
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने कहा,
“गणतंत्र दिवस की सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. देश की गरीब मेहनतकश जनता संविधान को सार्थक बनाने हेतु हमेशा कटिबद्ध, किन्तु सरकारों को बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि को दूर करके गरीब और अमीर के बीच अपार खाई कम करने के प्रति गंभीर व समर्पित होना जरूरी.”
मायावती
मायावती ने आगे कहा, “परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने न्याय, स्वतंत्रता और समता के जिस गरिमामय ’आइडिया ऑफ इंडिया’ को अनुपम संविधान का मूल बनाया था वह मानवतावादी महान उद्देश्य भारतीय गणतंत्र के 72 वर्ष बाद भी काफी आधा-अधूरा, ऐसा क्यों? इसके लिए दोषारोपण के बजाय ईमानदार आत्म-चिंतन जरूरी.”
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “समस्त देश और प्रदेश वासियों को देश के गौरव और अभिमान के राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आइये, इस राष्ट्रीय पर्व पर हम सभी राष्ट्र की सेवा करते हुए इसकी एकता और अखंडता की रक्षा करने का संकल्प करें.”
UP चुनाव: अखिलेश का BJP पर पलटवार, कहा- ‘195 में से 82 प्रत्याशियों की छवि आपराधिक’
ADVERTISEMENT