नवंबर के आखिरी हफ्ते से युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देना शुरू करेगी सरकार: सीएम योगी

भाषा

• 03:20 AM • 24 Oct 2021

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सुल्तानपुर जिले के इसौली विधानसभा क्षेत्र में 271 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सुल्तानपुर जिले के इसौली विधानसभा क्षेत्र में 271 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय का शिलान्यास किया.

यह भी पढ़ें...

इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिले में 46.33 करोड़ रुपये की लागत की 126 अन्य विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. सीएम योगी ने अंबेडकर नगर में भी 334.24 करोड़ रुपये की 99 विकास परियोजनाओं की शुरुआत की.

लखनऊ में जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी ने सुल्तानपुर में शनिवार को घोषणा की कि राज्य सरकार नवंबर के अंत में उत्तर प्रदेश के युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण शुरू करेगी.

शिलान्यास और लोकार्पण के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जिन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है, वे दीपावली का उपहार है. उन्होंने कहा, “रामराज्य की स्थापना के लिए राम का अयोध्या आगमन हुआ था, इसलिए हम मेडिकल कॉलेज का उपहार देने आए हैं.”

सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार बिना किसी भेदभाव के राज्य के प्रत्येक युवा को रोजगार देने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार पाने में कोई कमी न हो, इसलिए नवीनतम तकनीक से लैस करने के लिए राज्य सरकार युवाओं को नवंबर के अंतिम सप्ताह से टैबलेट व स्मार्टफोन उपलब्ध कराना शुरू करेगी.”

सीएम ने एसपी और कांग्रेस पर साधा निशाना

इस बीच, सीएम योगी ने अंबेडकर नगर में भी जनता को संबोधित किया. इस दौरान, उन्होंने एसपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया, “साल 2004 से 2014 तक की सरकारों का उद्देश्य भारत की आस्था पर प्रहार करना था और 2009 के बाद तो केवल घोटाले हुए. एक परिवार दिल्ली में, तो एक परिवार लखनऊ में जनता के पैसे का लाभ लेता था.”

सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार बिना भेदभाव के नौकरी और रोजगार देने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र की 44 योजनाओं में उत्तर प्रदेश अव्वल है.

‘फैजाबाद जंक्शन’ का नाम ‘अयोध्या कैंट’ होगा, कांग्रेस-एसपी ने साधा योगी सरकार पर निशाना

    follow whatsapp