उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार, 6 नवंबर को इटावा पहुंचे. इटावा में सीएम योगी ने केंद्रीय कारागार का उद्घाटन किया. इसके अलावा सीएम ने यहां कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.
ADVERTISEMENT
इटावा में सीएम योगी ने अपने संबोधन के दौरान कहा,
“बीजेपी सरकार शिलान्यास करती है और उद्घाटन/लोकार्पण भी करती है. नेता धोखा कर ले, तो जनता उसे लोकार्पण करने लायक नहीं रहने देती.”
योगी आदित्यनाथ, सीएम
सीएम योगी का यह बयान समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पलटवार के तौर पर देखा जा रहा है. दरअसल, अखिलेश यादव लगातार कहते रहे हैं कि योगी सरकार का काम शिलान्यास का शिलान्यास करना है.
बता दें कि अखिलेश यादव ने सीएम योगी के इटावा दौरे से पहले शनिवार को कहा, “रंग बदलना, नाम बदलना, शिलान्यास का शिलान्यास करना, उद्घाटन का उद्घाटन करना, उसी सीरीज में (योगी) एक और बार यही करने जा रहे हैं. अच्छी बात है एसपी की बनाई हुई जेल का उद्घाटन करेंगे.”
इटावा में सीएम योगी ने कहा, “आपको याद होगा 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने कहा था कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ काम करेंगे. आप देख रहे होंगे अपराध और अपराधी कोई भी हो अगर वो कानून के साथ खिलवाड़ करेगा, तो सरकार का बुल्डोजर उसके लिए हमेशा तैयार रहता है.”
इसके अलावा सीएम योगी ने कहा,
-
“जिस अयोध्या में पहले लोग जाने से डरते थे, आज अयोध्या में दीपोत्सव दुनिया की सबसे अच्छी दीपावली हुई.”
-
“अपने देखा होगा अयोध्या में लोग जाने से डरते थे, रामभक्तों पर गोलियां चलाई जाती थी. आज उस अयोध्या में दीपोत्सव में लाखों-लाख दीपक चमक रहे हैं.”
-
“कोरोना काल में जब पूरी बीजेपी और उसके कार्यकर्ता लोगों की सेवा कर रहे थे, तब पूरा विपक्ष होम-आइसोलेशन में था. विपक्ष के जो लोग, जो आपके दुख में साथ नहीं हो सकते, वो कभी आपके नहीं हो सकते.”
-
“जो लोग आपके दुख के समय घरों में दुबके थे, उन्हें आप चुनाव के समय घर में बंद रहने के लिए मजबूर कर दीजिएगा.”
जेल में माफियाओं से मिल रहे विपक्ष के लोग, राजनीति में अपराधीकरण को रोकना होगा: CM योगी
ADVERTISEMENT