उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ में बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया. इस मौके सीएम योगी ने कहा, “बीजेपी ने तमाम मिथकों, तमाम षड्यंत्रों को धूल-दूष्रित करते हुए…फिर से सरकार बनाने में सफलता प्राप्त की है.” वहीं, सीएम योगी ने यह भी कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी को अभी से तैयारी शुरू करनी होगी.
ADVERTISEMENT
अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा,
“यूपी की पिछली सरकारों ने अपने राजनीतिक स्वार्थों के लिए एक अविश्वास की स्थिति पैदा की थी. प्रदेश के बारे में कई धारणाएं देश और दुनिया में बन चुकी थीं. इन पांच वर्षों में भले ही हमें तीन वर्ष कार्य करने को मिले हों…लेकिन 2017 तक लोगों के मन में क्या धारणा थी और अब 2022 में क्या धारणा है, यह भी आप सबके के सामने है.”
योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने कहा, “आपने विगत डेढ़-दो महीनों में देखा होगा, रामनवमी का कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से होता है. हनुमान जयंती का कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होता है. रमजान के महीने में अलविदा की नमाज सड़कों पर न होना, यह उत्तर प्रदेश में पहली बार संभव हो पाया है. नमाज के लिए इबादतगाह, मस्जिद और ईदगाह स्थान है. वहीं पर धार्मिक या मजहबी कार्यक्रम हो पाएंगे. सड़कों पर नहीं होंगे.”
मुख्यमंत्री ने कहा, “इसके अलावा आपने यह भी देखा होगा कि अनावश्यक शोरगुल से कैसे मुक्ति मिलती है. 70000 से अधिक लाउडस्पीकर धार्मिकस्थलों पर लगकर लोगों को परेशान करते थे…लगभग 60000 स्पीकरों के आवाज परिसर तक सीमित रह जाना, यह एक उदहारण है.”
सीएम योगी ने कहा, “अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण शुरू होने के बाद अब काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण हुआ और अब वहां एक लाख श्रद्धालु हर दिन आ रहे हैं.”
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर CM योगी, अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि
ADVERTISEMENT