Mainpuri By-Election: समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी में लोकसभा का उपचुनाव हो रहा है. सपा ने उपचुनाव में मुलायम की बहू और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, भाजपा ने ‘नेताजी’ के शिष्य रहे रघुराज सिंह शाक्य को टिकट दिया है. मैनपुरी में इन दिनों सियासी हलचल काफी तेज है. इस बीच आज यानी शुक्रवार को मैनपुरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा होनी है. मुख्यमंत्री यहां बीजेपी उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी के मद्देनजर जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) के आदेश के बाद यहां कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे.
ADVERTISEMENT
इसलिए बंद किए गए हैं स्कूल
Mainpuri News Hindi: इस संबंध में DIOS ने आदेश जारी कर कहा है कि ‘दिनांक 02.12.2022 को माननीय मुख्यमंत्री जी की लोकसभा उप निर्वाचन-2022 हेतु चुनावी रैली प्रस्तावित है. माननीय मुख्यमंत्री जी के रैली में भारी यातायात होने की संभावना के दृष्टिगत छात्रों एवं उनके अभिभावकों को अत्यंत असुविधा हो सकती है. अतः उपरोक्त स्थिति के दृष्टिगत बच्चों एवं उनके अभिभावकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कक्षा 01 से 12 तक के राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/स्ववित्त पोषित/आईसीएसई/सीबीएसई बोर्ड तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मैनपुरी के अधीन संचालित समस्त विद्यालय दिनांक 2.12.2022 को बंद रखे जाएं.’
मैनपुरी न्यूज़: गौरतलब है कि मैनपुरी में उपचुनाव के लिए आगामी 5 दिसंबर को मतदान होगा. वहीं, 8 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. मैनपुरी लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी का ‘गढ़’ मानी जाती है. पिछले बीते कुछ उपचुनावों में भाजपा समाजवादी पार्टी के कई किले धवस्त करने में कामयाब रही है. इसीलिए मैनपुरी उपचुनाव के नतीजों पर देशभर की नजरें लगी हुई हैं.
‘साइकिल का अंतिम संस्कार कर दो’…केशव मौर्या ने मैनपुरी में सपा पर बोला बड़ा हमला
ADVERTISEMENT