UP Politics: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान से संसद से लेकर सड़क तक बवाल मचा हुआ है. अभी तक तो अमित शाह विपक्ष के निशाने पर थे. पर अब NDA से भी विरोध के सुर उठे हैं. सत्ताधारी भाजपा के सहयोगी जयंत चौधरी की पार्टी रालोद के प्रदेश प्रवक्ता कमल गौतम ने गृह मंत्री अमित शाह से माफी मांगने की अपील की है. उन्होंने कहा कि 'गृह मंत्री जी की यह टिप्पणी अच्छी नहीं है...उन्हें माफी मांगनी चाहिए.'
ADVERTISEMENT
मीडिया से बातचीत में कमल गौतम ने कहा, "अमित शाह जी का बयान सही नहीं है. क्योंकि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को जो लोग भगवान मानते हैं और भगवान मानते रहेंगे...उनके लिए ऐसा बयान सही नहीं है. रही बात सरकार की आप लोग कानून व्यवस्था के आदमी हैं...गृह मंत्री हैं. बहुत सारी कानून व्यवस्था बिगड़ रही है. भगवान के मंदिर में भी अत्याचार हो रहा...मंदिर में घुसने पर भी मार-पिटाई हो रही...उनमें कोई कार्रवाई नहीं कर रहे. ऐसे बयान की कोई आवश्यकता नहीं है."
उन्होंने आगे कहा, "रही बात हम सरकार में शामिल हैं, इसका मतलब यह नहीं कि जिनको हम भगवान मानते हैं उनके खिलाफ गलत सुनें. गृह मंत्री जी से भी अपील करते हैं कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए. गृह मंत्री जी को माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि यह बयान कोई छोटा बयान नहीं है."
ऐसा क्या था शाह ने जिसको लेकर है बवाल
कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों का आरोप है कि शाह ने राज्यसभा में ‘भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा’ विषय पर दो दिन तक चली चर्चा का जवाब देते हुए मंगलवार को अपने संबोधन के दौरान बाबासाहेब का अपमान किया. मुख्य विपक्षी दल ने शाह के संबोधन का एक वीडियो अंश जारी किया जिसमें गृह मंत्री विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए यह कहते सुने जा सकते हैं , "अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर...इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता."
ADVERTISEMENT