दिल्ली-लखनऊ की जंग में पिस रहे हैं ओपी राजभर? अजय राय ने कह दी बड़ी बात

यूपी तक

• 07:46 AM • 09 Dec 2023

Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की राजनीति में काफी गहमागहमी देखने को मिल रही है. यूपी फतह करने के लिए…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की राजनीति में काफी गहमागहमी देखने को मिल रही है. यूपी फतह करने के लिए एक तरफ विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया कमर कस रही है तो दूसरी ओर भाजपा के साथ उसके सहयोगी दल भी तैयारी कर रहे हैं. वहीं इस गहमागहमी के बीच सुभसपा चीफ ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar) के योगी सरकार में मंत्री बनने की चर्चा तेज है. वहीं यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने इस बात पर ओपी राजभर पर तंज कसा है.

यह भी पढ़ें...

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि, ‘इससे पहले भी यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की खबरें सामने कई बार आयी हैं लेकिन हर बार मंत्रिमंडल का विस्तार टल जाता है. राजभर जी ने तो एक बार डेट भी बता दी थी लेकिन मंत्री बनने का सपना पूरा नहीं हुआ. राजभर भी आस लगाए बैठे हैं कि वो कब मंत्री बनेंगे. योगी को बार बार दिल्ली बुलाया जाता है लेकिन हर बार वो विस्तार नहीं कर रहे हैं. ‘

मंत्री बनने पर अभी तक है सस्पेंस

जानकारी के मुताबिक योगी सरकार लोकसभा चुनाव से पहले अपने कैबिनेट का विस्तार कर सकती है. हालांकि, अब तक इस पर ठोस बयान नहीं आया है. ओम प्रकाश राजभर के भाजपा से जुड़ने के बाद से ही उन्हें मंत्री बनाने के कयासों का दौर जारी है. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट से पहले योगी सरकार अपने मंत्रिमंडल में कुछ फेरबदल कर सकती है. योगी मंत्रिमंडल में क्या राजभर शामिल होंगे, इस पर सवाल उठने लगा है. घोसी उपचुनाव में हार के बाद राजभर और दारा सिंह चौहान दोनों निशाने पर थे. हालांकि, बीजेपी नेतृत्व से बातचीत के दौरान राजभर लगातार मंत्री बनाए जाने का दावा कर रहे थे.

    follow whatsapp