देवरिया हत्याकांड: BJP सांसद बृजभूषण बोले- ‘बुल्डोजर वाली राजनीति का विरोधी हूं, घर बड़ी ही…’

संतोष सिंह

• 01:30 PM • 11 Oct 2023

देवरिया हत्याकांड मामले पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने रिएक्शन देते हुए योगी सरकार के बुल्डोजर एक्शन पर बड़ी बात कह दी है.

UPTAK
follow google news

यूपी के गोंडा के कैसरगंज सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने यूपी में बुल्डोजर की कार्रवाई पर ही सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. बुधवार को बृजभूषण शरण सिंह बस्ती पहुंचे, जहां पर उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया. स्वागत के कार्यक्रम के बाद बृजभूषण शरण सिंह पत्रकारों से मुखातिब हुए.

यह भी पढ़ें...

देवरिया हत्याकांड से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा,

“देवरिया की घटना कोई छोटी-मोटी घटना नहीं है. मेरे ख्याल से इतिहास में पूर्वांचल की यह सबसे बड़ी घटना है. इस पूरी घटना में सिर्फ और सिर्फ प्रशासन की लापरवाही है, जिस वजह से यह दुखद घटना हुई है, क्योंकि राजस्व मामलों के निपटारे में प्रशासनिक लेट लतीफी होती है, जिस वजह से छोटे से छोटे प्रकरण कई सालों तक लटके रहते हैं. यह घटना भी इस लेट लतीफी का परिणाम है.”

देवरिया हत्याकांड मामले में सपा डेलिगेशन द्वारा सीबीआई जांच की मांग पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि सीबीआई जांच प्रकरण लटकाने का तरीका है, क्योंकि इस कांड में सब कुछ शीशे की तरह साफ है. जहां तक मेरा मानना है, मुझे नहीं लगता कि सीबीआई को इस मामले की जांच करनी चाहिए. इस कांड में पुलिस की जांच ही काफी है.

‘बुल्डोजर वाली राजनीति का विरोधी हूं’

योगी सरकार द्वारा अपराधियों पर की जा रही बुल्डोजर वाली कार्रवाई के सवाल पर बीजेपी सांसद बृजभूषण ने कहा,

“मैं तो शुरू से ही बुल्डोजर वाली राजनीति का विरोधी हूं, क्योंकि घर बड़ी ही मुश्किल से बनता है. इसपर राजनीति नहीं होनी चाहिए. हां, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई जरूर होनी चाहिए.”

बता दें कि देवरिया में रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम चंद यादव की दो अक्टूबर को उनके प्रतिद्वंद्वी सत्य प्रकाश दुबे और उनके परिवार द्वारा कथित तौर पर हत्या किए जाने के बाद यादव के समर्थकों के हमले में दुबे, उनकी पत्नी और तीन बच्चों सहित उनके परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी.

    follow whatsapp