रामचरितमानस विवाद पर बोले ब्रजेश पाठक- ‘धर्म को कमजोर करने की साजिश, सपा के DNA में अपराध’

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर विवादित बयान दिया था. इस बयान के बाद से यूपी…

UPTAK
follow google news

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर विवादित बयान दिया था. इस बयान के बाद से यूपी की सियासत में भूचाल आ गया है. समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक दूसरे पर जमकर जुबानी हमले कर रही हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) का भी बड़ा बयान सामने आया है.

यह भी पढ़ें...

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रामचरितमानस को लेकर चल रहे विवाद को लेकर कहा है कि भारत और हिंदू धर्म को कमजोर करने के लिए इस तरह की साजिश रची जा रही हैं. मगर यह कभी सफर नहीं होगी. ब्रजेश पाठक ने कहा, “रामचरितमानस को लेकर तुलसीदास जी पर यह पहली बार हमला नहीं हुआ है. भारतीय संस्कृति को पुनर्स्थापित करने के लिए मुगल काल में जिस तरह से तुलसीदास जी ने रामचरितमानस की रचना की थी, यह समाज को स्थापित करने के लिए बहुत बड़ा कदम था.”

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आगे कहा, “भारतवंशी और हिंदू धर्म को मानने वाले शुभ कामों को रामचरितमानस का पाठ करने के बाद ही शुरू करते हैं. इसमें भारतीय दंड संहिता की भी विस्तृत चर्चा की गई है. यह केवल धर्म ग्रंथ ही नहीं है. यह जो लोग भारत को और हिंदू धर्म को कमजोर करने के लिए तरह-तरह की साजिश रच रहे हैं, यह अपनी साजिशों में कभी सफर नहीं होंगे.

अखिलेश के चैलेंज पर ये बोले

हाल ही में अखिलेश यादव ने सीएम योगी को विवादित चौपाई सदन में बोलकर दिखाने की बात कही थी. अखिलेश के इस बयान पर ब्रजेश पाठक ने कहा है कि रामचरितमानस का पाठ हर हिंदू के घर में होता है. हर कोई उसकी कोई न कोई चौपाई अपने जीवन में उतारने की कोशिश करता है.

अखिलेश यादव के शुद्र वाले बयान पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह सिर्फ ध्यान भटकाने के इरादे से इस तरह के बयान देते हैं. रामचरितमानस को जलाना दुखद है. ईश्वर इंसाफ करेगा. सपा समेत विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा, “समाजवादी पार्टी जैसे विपक्षी दल अखबार में आने के लिए इस तरह की हरकते करते रहते हैं. यह लोग जब भी सत्ता में आए हैं, गुंडागर्दी बढ़ती रही है. इनकी सरकार में डीएसपी जैसे अधिकारियों को लोहिया वाहिनी के लोगों ने जीप के बोनट पर लटका कर घुमाया था. सपा के डीएनए में अपराध है.

‘रामचरितमानस’ पर अब आया BSP चीफ मायावती का बयान, सपा-बीजेपी पर चुन-चुन कर कसे तंज

    follow whatsapp