Uttar Pradesh News : समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी विपक्ष शासित राज्यों में महिलाओं के प्रति होने वाली घटनाओं पर सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिये आवाज उठाती है, लेकिन अपने शासन वाले राज्यों में ऐसे मामलों पर नैतिकता के सभी दरवाजे बंद करके बैठ जाती है.
ADVERTISEMENT
सपा मुखिया ने भाजपा को घेरा
अखिलेश यादव ने यहां पार्टी राज्य मुख्यालय में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कोलकाता बलात्कार-हत्या मामले और उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में दो लड़कियों की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले पर भाजपा के रुख का जिक्र करते हुए कहा, ''उत्तर प्रदेश में भी पश्चिम बंगाल जैसी घटनाएं हो रही हैं. बच्चियों की हत्याएं हो रही हैं. कानून-व्यवस्था चौपट है. समाजवादी सरकार ने डायल 1090 वूमेन पावर लाइन सेवा बनाई थी जिससे महिलाओं के प्रति अपराधों पर लगाम लगी थी. भाजपा ने उसे निष्प्रभावी बना दिया.''
उन्होंने कहा, ''अभी फर्रुखाबाद में दो बालिकाओं की संदिग्ध मौत के मामले में भाजपा सरकार की चुप्पी विचलित करने वाली है. भाजपा केवल राजनीतिक फायदे के लिए विपक्ष शासित राज्यों में आवाज उठाती हैं लेकिन अपने शासन वाले राज्यों में महिला अपराधों के मामले में मुंह, आंख, कान और नैतिकता के सभी दरवाजे बंद करके बैठ जाती है.''
सत्ता का दुरुपयोग के अलावा कोई काम नहीं...
सपा मुखिया ने कहा, ''लोकसभा चुनाव में पराजय से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदमे में हैं. पूरी भाजपा में बौखलाहट है. मुख्यमंत्री हर दिन हल्के बयानों से संवैधानिक पद की गरिमा को तार-तार कर रहे हैं. योगी जी जनता का भरोसा खो चुके हैं.जनता अब उनके बहकावे में नहीं आने वाली. मुख्यमंत्री ने सात साल की सरकार में समाजवादी पार्टी के खिलाफ विषवमन करने, पार्टी को बदनाम करने तथा सत्ता का दुरुपयोग के अलावा कोई काम नहीं किया है. जनता इनकी सत्ता की भूख को समझ चुकी है.आने वाले चुनावों में जनता इनका बोरिया बिस्तर बांध देगी.'
ADVERTISEMENT