सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक तस्वीर शेयर करने के आरोप में गाजियाबाद में एक नगर पार्षद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताया कि पसौंडा गांव के लोगों ने यह शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार, गाजियाबाद नगर निगम के वॉर्ड 66 के पार्षद मुस्तकीम चौधरी ने कथित तौर पर सीएम योगी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें उन्हें दाढ़ी वाले व्यक्ति के रूप में और (मुस्लिम) टोपी पहने दिखाया गया था.
शिकायत में कहा गया है कि तस्वीर के साथ आपत्तिजनक कैप्शन भी लिखा गया है. चौधरी ने नगर निगम का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ा था. हालांकि, जीत के बाद वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे.
सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
CM योगी की आपत्तिजनक फोटो बनाकर वायरल करने वाला 17 साल का नाबालिग गिरफ्तार
ADVERTISEMENT