ADVERTISEMENT
यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र 19 सितंबर से शुरू हो गया है. आज यानी सोमवार को सपा ने योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरने में पूरी ताकत झोंकी.
आज सपा ने अपने पार्टी विधायक और नेताओं के साथ पदयात्रा निकाली. पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने खुद इसका नेतृत्व किया.
मगर अखिलेश यादव और सपा के विधायकों को पुलिस ने आगे बढ़ने से रोक दिया. पुलिस ने कहा कि सपा को पदयात्रा के लिए अलग मार्ग दिया गया, लेकिन वे नहीं माने.
इस सब गहमागहमी के बीच सीएम का बयान आया. उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी से ये उम्मीद करना कि वो नियम और शिष्टाचार को मानें, ये कपोल कल्पना है.”
बता दें कि पुलिस ने जत्थे के साथ आगे बढ़ने से रोका तो अखिलेश यादव अपने विधायकों के साथ सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. सड़क पर ही डमी सदन लगा दिया गया.
अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, “सत्ता जितनी कमजोर होती है, दमन उतना ही अधिक बढ़ता है.”
वहीं, रालोद के विधायकों ने भी विधानसभा के मुख्य द्वार पर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन किया.
सपा के प्रदर्शन को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने हमला बोला. उन्होंने कहा, “सपा का चरित्र ही गुंडई, अराजकता और हिंसा करना है.”
वहीं, एडीजी (लॉ & ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा, “उक्त राजनीतिक दल (सपा) ने बार-बार अनुरोध के बाद भी पुलिस प्रशासन से पैदल मार्च की कोई अनुमति नहीं ली थी.
ADVERTISEMENT