घोसी में बड़ी जीत की ओर सपा तो बदले मंत्री संजय निषाद के सुर, दारा सिंह पर फोड़ा हार का ठीकरा

यूपी तक

08 Sep 2023 (अपडेटेड: 08 Sep 2023, 12:35 PM)

Ghosi By Election 2023: घोसी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है. भाजपा से विधायक बनने की फिराक में लगे दारा सिंह चौहान लगातार पीछे चल…

UpTak

UpTak

follow google news

Ghosi By Election 2023: घोसी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है. भाजपा से विधायक बनने की फिराक में लगे दारा सिंह चौहान लगातार पीछे चल रहे हैं. सपा के सुधाकर सिंह बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं. 25वें राउंड की गिनती के बाद समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर 33,782 वोटों की बड़ी मजबूत बढ़त बना ली है. सपा के सुधाकर सिंह को 97,544 वोट मिले हैं तो दूसरी तरफ भाजपा के दारा सिंह चौहान को सिर्फ 63,762 वोट ही मिल पाए हैं. इसी बीच चुनाव से पहले भाजपा की जीत का दावा कर रहे यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने हार का ठीकरा दारा सिंह चौहान के सर पर फोड़ा है.

यह भी पढ़ें...

दारा सिंह पर फोड़ा हार का ठीकरा

घोसी उपचुनाव के अंतिम परिणाम आने से पहले ही भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी के मुखिया व मंत्री डॉ संजय निषाद ने कहा कि, ‘हम जनता की भावना का सम्मान करते हैं. जनादेश का स्वागत करना चाहिए, सम्मान करना चाहिए. घोसी में जो कमी रही उसकी समीक्षा करेंगे. ये लोकल चुनाव है जो स्थानीय नेता के चेहरे पर लड़ा जाता है.’ इसके साथ ही संजय निषाद ने कहा कि इसके अलावा बीजेपी के कुछ लोगों ने भितरघात भी किया है. उपचुनाव में मतदाता पार्टियों के बजाय उम्मीदवार के चेहरे पर वोट डालते हैं.’

राजभर को लेकर कही ये बात

संजय निषाद ने आगे कहा है कि, ‘इस चुनाव को कतई अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. लोकसभा का चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे और उनकी सरकार के काम पर होगा. लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी की अगुवाई में एनडीए एक तरफ जीत हासिल करेगा.’वहीं संजय निषाद ने हार के लिए ओम प्रकाश राजभर फैक्टर को मानने से किया इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि, ‘राजभर की बात वो ही बता पाएंगे.’

वहीं मतगणना से पहले यूपीतक से बात करते हुए संजय निषाद ने अजीबोगरीब बयान देते हुए उन्होंने कहा था, “एरिया वाइज काउंटिंग होती है. अगर एरिया पाकिस्तान वाला है तो बक्से जब खुलते हैं तो लगता है कि पाकिस्तान जीत रहा है. जब एरिया हम लोगों का आ जाता है तो वे लोग गायब हो जाते हैं.”

    follow whatsapp