गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव Live: BJP के अमन गिरि जीते, सपा प्रत्याशी विनय तिवारी ने मानी हार

यूपी तक

• 07:15 AM • 06 Nov 2022

गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए आज यानी रविवार को मतों की गिनती हो रही है. बता दें कि यहां गुरुवार को वोटिंग हुई थी. गोला…

UPTAK
follow google news

गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए आज यानी रविवार को मतों की गिनती हो रही है. बता दें कि यहां गुरुवार को वोटिंग हुई थी. गोला उपचुनाव में 57.35 प्रतिशत लोगों ने वोटिंग की थी. दरअसल, यह सीट छह सितंबर को बीजेपी विधायक अरविंद गिरि के निधन के बाद खाली हुई थी. इस उपचुनाव में बीजेपी ने अरविंद गिरि के बेटे अमन गिरि को मैदान में उतारा है, जबकि सपा के उम्मीदवार पूर्व विधायक विनय तिवारी हैं. इस उपचुनाव में कांग्रेस और बसपा ने अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं किया था. यहां मुख्य तौर पर अमन गिरी और विनय तिवारी के बीच ही मुकाबला है. बता दें कि गोला उपचुनाव से संबंधित सभी लाइव अपडेट्स आपको इस ब्लॉग में लगातार देखने को मिलेंगे.

यह भी पढ़ें...

गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को जीत मिली है. हालांकि अभी इसका आधिकारिक ऐलान होना बाकी है, लेकिन डीएम खीरी ने बताया कि बीजेपी कैंडिडेट अमन गिरि यह चुनाव 34500 से अधिक वोटों के अंतर से जीत रहे हैं.

गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में सपा प्रत्याशी विनय तिवारी ने अपनी हार मान ली है. हालांकि उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि ‘सरकार लगी थी, भय का माहौल था. भाजपा के लिए सरकार चुनाव लड़ रही थी. भय का माहौल बनाकर चुनाव लड़ा है.’

गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में BJP के अमन गिरि जीत की ओर. 25वें राउंड की काउंटिंग के बाद अमन गिरि को मिले 110592 वोट. सपा के विनय तिवारी को मिले 78554 वोट. दोनों के बीच वोटों का फासला 32 हजार से अधिक हुआ.

गोला विधानसा उपचुनाव में 25वें राउंड की वोटों की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी ने 30 हजार से अधिक वोटों से बढ़त बना ली है. सपा प्रत्याशी विनय तिवारी की तुलना में अमन गिरि 30634 वोटों से आगे हैं.

अमन गिरि लगातार मिल रही बढ़त से उत्साहित बीजेपी के कार्यकर्ता मतगणना स्थल के बाहर ढोल नगाड़ा बजा रहे हैं.

चुनाव आयोग ने गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव की काउंटिंग के लेटेस्ट आंकड़े जारी किए हैं. इसके मुताबिक बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरि को 76765 वोट और सपा प्रत्याशी विनय तिवारी को 50640 वोट मिले हैं. अमन गिरि 26119 वोटों से आगे हैं.

17वें राउंड में बीजेपी और सपा के बीच वोटों का फासला और बढ़ गया है. बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी अपने प्रतिद्वंद्वी सपा के विनय तिवारी से 21765 वोटों से आगे हो गए हैं.

गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में धीरे-धीरे बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरि की स्थिति मजबूत होती जा रही है. 16वे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी 18400 वोटों से आगे हैं.

शुरुआती रुझानों में ही अच्छी -खासी बढ़त बना चुके बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरि ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा है कि यहां का परिणाम भाजपा के पक्ष में ही रहेगा.

मिली तजा जानकारी के अनुसार, 11वें राउंड की गिनती के बाद भी बीजेपी सपा से आगे चल रही है. बता दें कि अमन गिरी की लीड का फासला अब बढ़ता जा रहा है. फिलहाल 11वें राउंड की मतगणना के बाद अमन गिरी 14119 वोटों से आग हो गए हैं.

मिली ताजा जानकारी के अनुसार, बीजेपी की अमन गिरी के वोटों की लीड में और इजाफा हो गया है. अमन गिरी अब 6382 वोटों से आगे हो गए हैं. अमन को अब तक 19689 जबकि सपा के विनय तिवारी को 13307 वोट्स मिले हैं.

इलेक्शन कमीशन के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, इस वक्त शुरुआती रुझानों में बीजेपी सपा पर भारी चल रही है. अब तक बीजेपी के अमन गिरी को 15866 जबकि सपा के विनय तिवार को 10853 वोट्स मिले हैं.

बता दें कि चौथे राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी के अमन गिरी करीब 4124 वोटों से आगे हो गए हैं.

मिली ताजा जानकारी के अनुसार, पहले तीन राउंड की काउंटिंग के बाद अमन गिरी अब 3800 वोटों से आग हो गए हैं.

लखीमपुर खीरी जिले के डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि अब तक हुए 2 राउंड में बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी 3300 वोट से आगे

मतगणना से पहले यूपी तक से बातचीत के दौरान सपा प्रत्याशी विनय तिवारी ने कहा, “हम लगातार यह बात कहते आ रहे हैं कि वोटिंग वाले दिन यहां का प्रशासन बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा था. बीजेपी आज कुछ गड़बड़ी करा सकती है, इसकी सूचना हमने चुनाव आयोग को पहले से ही दे दी है.”

मिली ताजा जानकारी के अनुसार, गोला उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि अब कुछ ही देर के अंदर पहले रुझान आ जाएंगे.

बता दें कि मतों की गिनती से पहले बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विनय तिवारी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे.

    follow whatsapp