योगी के लिए छोड़नी पड़ी थी सीट, BJP संगठन में मिला बड़ा पद, कहानी राधा मोहन अग्रवाल की

यूपी तक

• 08:00 AM • 29 Jul 2023

UP Political News: देश में 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में विपक्ष समेत सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक्टिव मोड में आ गई…

UPTAK
follow google news

UP Political News: देश में 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में विपक्ष समेत सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक्टिव मोड में आ गई है. इसी कड़ी में आज यानी शनिवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी नई टीम की घोषणा की. इसके तहत राज्यसभा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल को पार्टी ने राष्ट्रीय महामंत्री बनाया है. दरअसल, जब-जब राधा मोहन दास अग्रवाल का नाम सामने आता है, तब इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ की भी चर्चा हो उठती है. बता दें कि पार्टी ने राधा मोहन दास अग्रवाल के विधायक रहते हुए ही उनकी सीट (गोरखपुर सदर) खाली करवाकर यहां से योगी आदित्यनाथ को 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव लड़ाया था.

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी के लिए अग्रवाल ने कुर्बान की थी अपनी सीट

ऐसा कहा जाता है कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में गोरखपुर सदर सीट से राधा मोहन दास अग्रवाल की दावेदारी मजबूत थी. मगर पार्टी का कुछ और ही प्लान था. तब पार्टी ने यहां से सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनाव लड़वाने का फैसला लिया था, जिसमें उनकी भारी मतों से जीत भी हुई थी.

जब अखिलेश ने अग्रवाल को दिया था ऑफर

गोरखपुर सदर सीट से टिकट न मिलने पर तब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने राधा मोहन दास अग्रवाल को अपनी पार्टी से टिकट देने की बात कही थी. मगर अग्रवाल की अपनी पार्टी के प्रति निष्ठा प्रबल रही और वह भाजपा में बने रहे, जिसका उन्हें इनाम भी मिला. बाद में भाजपा ने उन्हें राज्यसभा भेजा, फिर चीफ व्हिप की जिम्मेदारी दी और अब पार्ट उन्हें राष्ट्रीय महामंत्री भी बनाया है.

क्या राधा मोहन अग्रवाल को योगी आदित्यनाथ ने लड़ाया था चुनाव?

ऐसा कहा जाता है कि गोरखपुर से एक बार बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ योगी आदित्यनाथ ने राधा मोहन अग्रवाल को चुनाव में उतार दिया था. उस चुनाव में राधा मोहन अग्रवाल जीत गए थे और बीजेपी उम्मीदवार की हार हुई थी.

सीएम योगी से कैसे रिश्ते हैं अग्रवाल के?

मगर 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान एक नई थ्योरी सामने आई. सियासी गलियारों में चर्चा उठी थी कि अपना टिकट कट जाने से राधा मोहन अग्रवाल सीएम योगी से नाराज हैं. टिकट कट जाने के बाद शुरू में अग्रवाल ने मीडिया को बयान नहीं दिए थे, जिससे ऐसी अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि राधा मोहन अपने लिए कोई नई समीकरण की तलाश कर रहे हैं. मगर सीएम योगी जब अपना नामांकन करने गए थे, तब अग्रवाल उनके साथ पहुंचे थे. उन्होंने तब कहा था कि वह साय की तरह सीएम योगी के साथ रहेंगे और उन्हें बड़ी जीत दिलवाकर विधानसभा भेजेंगे.

    follow whatsapp