जयंत के अलग होते ही सपा ने किया जंग का एलान, RLD के गढ़ से अखिलेश ने इस नेता को थमाया कमान

संतोष शर्मा

15 Feb 2024 (अपडेटेड: 15 Feb 2024, 05:24 PM)

पश्चिम उत्तर प्रदेश के पार्टी नेताओं से बातचीत के बाद मुजफ्फरनगर सीट से हरेंद्र मलिक को समाजवादी पार्टी लोकसभा प्रत्याशी बनाने जा रही है.  

Akhilesh Yadav and Jayant Chaudhary

Akhilesh Yadav and Jayant Chaudhary

follow google news

Uttar Pradesh News : पश्चिम उत्तर प्रदेश के पार्टी नेताओं से बातचीत के बाद मुजफ्फरनगर सीट से हरेंद्र मलिक को समाजवादी पार्टी लोकसभा प्रत्याशी बनाने जा रही है.  हरेंद्र मलिक के प्रत्याशी बनने का आधिकारिक ऐलान होना बाकी है. वहीं अखिलेश यादव के साथ बैठक कर बाहर निकले हरेंद्र मलिक ने यूपी तक से बातचीत में कहा कि, 'आज पार्टी पदाधिकारियो ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने चुनाव लड़ने के लिए मेरा नाम सुझाया है.  अभी अधिकारिक  एलान होना बाकी है लेकिन इतना जरूर कहा गया है कि चुनाव की तैयारी करें.'

यह भी पढ़ें...

सपा ने किया जंग का एलान

हरेंद्र मलिक ने कहा कि, 'RLD के साथ नहीं रहने से को नुकसान हुआ है लेकिन अभी चुनाव में वक्त है. हम इस दौरान नाराज लोगो के पास जाएंगे उनसे बात करेंगे. साथ देने की खुशामद करेंगे. पश्चिमी उत्तर प्रदेश का जाट अभी किसानों के अपमान को नहीं भूला है. किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों और कुश्ती में जिस तरह से बेटियों का अपमान हुआ. चौधरी चरण सिंह के सामान को उनके बंगले से बाहर फेंका गया यह सब जाट नहीं भूला है और इसका बदला जाट जरूर लेगा.'

जयंत ने बदला था पाला

यूपी तक से बात करते हुए हरेंद्र मलिक ने कहा कि, 'भाजपा सिर्फ मंदिर मस्जिद की राजनीति करती है. उसके पास मंदिर मस्जिद के नाम पर लड़वाने के अलावा कुछ है ही नहीं.  बीजेपी के पास दो बार का सांसद संजीव बालियान है तो समाजवादी पार्टी के पास भी 50 साल की राजनीति वाला हरेंद्र मलिक है.' बता दें कि समाजवादी पार्टी गठबंधन से अलग होकर आरएलडी अब एनडीए गठबंधन के साथ चल गई है. पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के बाद जयंत चौधरी ने इस बात का एलान कर दिया कि वह सपा का साथ छोड़कर  NDA के साथ जा रही है. 
 

    follow whatsapp