संभल में इमरान मसूद का छलक पड़ा दर्द! बोले-‘जबरदस्त तरीके से सपा में बेइज्जत किया गया’

अभिनव माथुर

• 03:54 AM • 11 Nov 2022

Sambhal News: हाल ही में समाजवादी पार्टी (सपा) छोड़कर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल हुए पश्चिम उत्तर प्रदेश के चर्चित नेता इमरान मसूद गुरुवार…

UPTAK
follow google news

Sambhal News: हाल ही में समाजवादी पार्टी (सपा) छोड़कर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल हुए पश्चिम उत्तर प्रदेश के चर्चित नेता इमरान मसूद गुरुवार को संभल जिले में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ को संबोधित करने पहुंचे. यहां इमरान मसूद का कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दर्द छलक पड़ा. उन्होंने मंच से आरोप लगाते हुए कहा कि वह कांग्रेस छोड़ समाजवादी पार्टी में बड़ी उम्मीद के साथ गए थे, लेकिन उन्हें वहां जबरदस्त तरीके से बेइज्जत किया गया. वहीं, इस मौके पर मसूद ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा.

यह भी पढ़ें...

बीएसपी नेता इमरान मसूद का कांग्रेस छोड़कर सपा में जाने के फैसले का जिक्र करते हुए मंच से दर्द छलक पड़ा. बसपा नेता ने कहा,

“मुस्लिमों पर बीजेपी सरकार में हुए जुल्म के कारण अपनी कौम की हिफाजत के लिए अपनी इज्जत को दांव पर लगाकर कुर्बान करने का काम किया, लेकिन जबरदस्त तरीके से सपा में बेइज्जत किया गया. मैं पार्टियों में बैठकर देता था टिकट, लेकिन मेरे खुद के टिकट के साथ, मेरे साथ जाने वाले 2 विधायकों का भी टिकट काट दिया गया और 2022 के नतीजों का आकलन करने पर जानकारी मिली कि सपा और भाजपा ने प्रदेश में मिलकर हम और तुम का खेल चला, जिसमें या तो तुम बनों या हम बनें का खेल चला.”

इमरान मसूद

वहीं, इशारों ही इशारों में मुस्लिमों से अपील करते हुए इमरान मसूद बोले कि ‘गुलामी की आप लोग जंजीरों को तोड़ने का काम करें. टोपी लगाई और गले में साफा डालकर मंच से सुभानअल्लाह और अल्हम्दुलिल्लाह बोलने वाला हिंदू भाई आपका हमदर्द नहीं हो सकता. मुंह में राम और बगल में छुरी वाला काम समझ में नहीं आता हमें.’

वहीं, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए इमरान मसूद ने कहा कि ‘सियासी तौर पर आजम साहब को बर्बाद करके रख दिया गया. आजम खान जेल में बंद रहे तो पांव पर मेहंदी लगी थी, लेकिन रमाकांत यादव को जेल होने पर दूसरे दिन ही दरवाजे खुलवाकर मिलकर आते हैं. आजम के खिलाफ कार्रवाई के लिए उनकी पार्टी जिम्मेदार है.’

मसूद ने कहा, “बहन जी के एजेंडे में दम डालना होगा और दम का मतलब दलित और मुस्लिम है. मुसलमान को इसके लिए आजाद बनना पड़ेगा और हमें भाजपा से डरना नहीं है, बल्कि भाजपा के खिलाफ वोट डालना है. समाजवादी पार्टी भाजपा का डर दिखाती है और भाजपा आंखें दिखाती है, इसलिए आखिर कब तक आप लोग भाजपा के डर से वोट डालते रहोगे?”

वहीं, इमरान मसूद ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘जहां हमारा वोट पड़ा वहां चुनाव जीते  लेकिन जहां उनका वोट था, वहां सभी जगह पर हार गए. अपना वोट रोक नहीं पा रहे लेकिन दूसरे पर आरोप लगाते हैं. सबसे ज्यादा पिटाई और सबसे ज्यादा घर के अंदर की हंडिया भी हमारी चेक हुई हैं. हमारी नमाज पर डंडे बरसाए गए हैं. इसलिए सबसे ज्यादा दुखी हम हैं.’

सपा छोड़ BSP में शामिल हुए इमरान मसूद, मायावती ने दी पश्चिमी UP के संयोजक की जिम्मेदारी

    follow whatsapp