यूपी में समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन पम्पी पर इनकम टैक्स की छापेमारी ने एक बार फिर सूबे में सियासी भूचाल ला दिया है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कन्नौज समेत यूपी के अलग-अलग हिस्सों में पम्पी जैन से जुड़ी जगहों पर छापेमारी की है. अब इसपर समाजवादी पार्टी (एसपी) की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. अपने नेता पर छापेमारी के बाद एसपी ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
ADVERTISEMENT
एसपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस संबंध में किए गए ट्वीट में लिखा गया है, ‘पिछली बार की अपार विफलता के बाद इस बार BJP के परम सहयोगी I.T. ने सपा MLC श्री पुष्प राज जैन और कन्नौज के अन्य इत्र व्यापारियों के यहां पर आखिर छापे मार ही दिए है. डरी BJP द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग, यूपी चुनावों में आम है. जनता सब देख रही है, वोट से देगी जवाब.’
इसी तरह समाजवादी पार्टी मीडिया के आधिकारिक हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा गया है, ‘जब ये बात साबित हो गयी कि पीयूष जैन भाजपाई है और पम्पी जैन सपाई है और भाजपाई पीयूष जैन के घर करोड़ों रुपया कैश मिला है लेकिन सपा MLC पम्पी जैन पाक साफ हैं तो भाजपा ने आज पम्पी जैन के यहां भी छापेमारी करके अपनी बौखलाहट और खिसियाहट को दर्शाया है, जनता जवाब देगी और करारा जवाब देगी.’
आपको बता दें कि पिछले दिनों जीएसटी महानिदेशालय की खुफिया इकाई (डीजीजीआई) ने कारोबारी पीयूष जैन पर छापा मारा था. एजेंसी ने इस छापेमारी में कुल 197.49 करोड़ रुपये नकदी, 23 किलो सोना और कुछ अन्य कीमती ‘आपत्तिजनक सामान’ बरामद किए जाने का दावा किया है. बीजेपी की टॉप लीडरशिप ने पीयूष जैन को पम्पी जैन से लिंक करते हुए पिछले दिनों चुनावी रैलियों में खूब निशाना साधा है.
पीएम मोदी, सीएम योगी और गृहमंत्री अमित शाह के अलावा बीजेपी के दूसरे नेता अपने संबोधनों में लगातार पीयूष जैन का जिक्र कर अखिलेश को घेरते आ रहे हैं. वहीं अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी ने इसके जवाब में पीयूष जैन को बीजेपी से जुड़ा बताया है. अखिलेश ने तो पिछले दिनों यह भी दावा किया कि बीजेपी ने गलती से अपने ही आदमी पर छापा मरवा दिया, जबकि वह छापा पम्पी जैन पर डालना चाहते थे. अखिलेश ने कहा कि अगर पीयूष जैन के कॉल की सीडीआर निकाली जाए तो उनके बीजेपी से संबंध का पता चल जाएगा.
ADVERTISEMENT