इकाना के बहाने यूपी में जारी है सियासी मैच, स्टेडियम पहुंच अखिलेश यादव ने कह दी बड़ी बात

यूपी तक

• 12:33 PM • 29 Oct 2023

IND vs ENG World Cup 2023 : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच टक्कर जारी है. दोनों टीमों…

UPTAK
follow google news

IND vs ENG World Cup 2023 : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच टक्कर जारी है. दोनों टीमों के बीच यह मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. वहीं एक तरह वर्ल्ड कप का ये मैच जारी है तचो वहीं वहीं दूसरी ओर मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के नेता और सत्ता पक्ष में अलग ही किस्म की जंग छिड़ी हुई है.

यह भी पढ़ें...

यूपी में जारी है सियासी मैच

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भारत बनाम इंग्लैंड का मैच देखने के लिए इकाना स्टेडियम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि,’ सपा ने लखनऊ में सिर्फ़ ये स्टेडियम ही नहीं बनाया है बल्कि लखनऊ के लोगों के लिए आय और व्यवसाय बढ़ाने का एक और नया रास्ता खोला है. इससे अप्रत्यक्ष-प्रत्यक्ष रूप से रोज़गार के लाखों अवसर पैदा हुए हैं, खेल-पर्यटन को नया बढ़ावा मिला है.’ इससे पहले उन्होंने तंज भरे लहजे में लिखा कि, ‘करने दूसरे का काम अपने नाम… आ रहे हैं कुछ ख़ास मेहमान… पर असल में किसने किया निर्माण, जनता रही जान… साइकिल है जिनका निशान’

अखिलेश यादव ने साधा निशाना

इससे पहले अखिलेश ने इकाना स्टेडियम पर कई बयान जारी किए. अखिलेश ने मैच देखने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर पहुंचने पर भी तंज कसा. अखिलेश ने लिखा- करने दूसरे का काम अपने नाम… आ रहे हैं कुछ ख़ास मेहमान… पर असल में किसने किया निर्माण, जनता रही जान… साइकिल है जिनका निशान!

    follow whatsapp