साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में सियासी पारा तेज हो गया है. यूपी की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी में 65 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने के संकेत दिए हैं. इसका मतलब है कि सपा चीफ ने अपने गठबंधन के सहयोगियों के लिए सिर्फ 15 सीट छोड़ने की बात कही है. हालांकि, अखिलेश यादव ने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि यूपी में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं.
ADVERTISEMENT
जब सपा के सहयोगी आरएलडी चीफ जयंत चौधरी से पूछा गया कि यूपी में सपा 65 सीटों पर अपनी कैंडिडेट खड़ा करेगी और सहयोगियों को सिर्फ 15 सीट मिलेगी, तो इस पर जयंत ने कहा कि जब फैसले की घड़ी आएगी तो उस वक्त सही फैसला कर लेंगे और अच्छा फैसला करेंगे.
सोमवार को संभल जिले में जयंत चौधरी एक सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे. सम्मेलन के बाद यूपीतक ने जयंत चौधरी से खास बातचीत की. जब जयंत चौधरी से पूछा गया कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी को एक भी सीट नहीं दी. राजस्थान में आपकी पार्टी के साथ भी कांग्रेस का गठबंधन हुआ है, जिसमें केवल एक ही सीट मिली है, तो अखिलेश यादव ने कांग्रेस को धोखेबाज पार्टी बताया है. इस पर जयंत चौधरी ने कहा है,
“मैं ये बात नही दोहराऊंगा, लेकिन उन्होंने ये बात कही. इसके पीछे भी नाराजगी और कारण है. यही लोकतंत्र होता है. वो नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, ये उनका हक बनता है अपनी बात रखने का.”
आरएलडी चीफ ने आगे कहा कि राजस्थान में उन्होंने (कांग्रेस) हमें सीट दी है, लेकिन हम ज्यादा सीट चाहते थे लेकिन इस बार स्थिति बन नहीं पाई. इसके लिए हम अपने लोगों को मनाने का प्रयास करेंगे, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि इंडिया गठबंधन में अंतर्विरोध क्यों, तो वो ये याद करे कि एनडीए कहां है? राजस्थान में जहां चुनाव हो रहा है, वहां दुष्यंत चौटाला सीट मांग रहे हैं, लेकिन उनको सीट नहीं मिल रही, जबकि हरियाणा में उन्हीं के साथ बीजेपी की सरकार चल रही है, लेकिन मीडिया में कहीं भी एनडीए के टूटने का सवाल नहीं पूछा जा रहा है.
जयंत चौधरी ने कहा कि ज्यादा सीट मिलने की हमें उम्मीद थी और हमने मांग भी रखी है. हम लोग यह नहीं चाहते हैं कि हम लोग आपस में लड़े और फिर बीजेपी उसका फायदा उठा ले.
अखिलेश यादव के द्वारा कांग्रेस को चालाक पार्टी कहने वाले बयान पर जयंत चौधरी ने कहा कि ऐसा उन्होंने मध्य प्रदेश के संदर्भ में कहा है, लेकिन उन्होंने ऐसा कही नहीं कहा कि वो इंडिया गठबंधन के साथ नहीं हैं या इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं.
ADVERTISEMENT