'कोई चवन्नी हूं, जो पलट जाऊंगा’, BJP के साथ जाने को लेकर अपने पुराने बयान पर जयंत ने दिया ऐसा रिएक्शन

यूपी तक

• 03:39 PM • 09 Feb 2024

जयंत चौधरी से जब चवन्नी वाले बयान पर भी जयंत से सवाल हुआ है तो उन्होंने बेहद सधे हुए अंदाज में इसका जवाब दिया.

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की राजनीति में लोकसभा चुनाव से हलचल मची हुई है और ये हलचल राष्‍ट्रीय लोकदल के अध्‍यक्ष जयंत सिंह चौधरी (Jayant Singh) को लेकर है. शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) को भारत रत्‍न (Bharat Ratna) दिये जाने पर  जयंत चौधरी ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. वहीं भाजपा के साथ जाने को लेकर भी अपनी बात रखी. इस बीच जब उनसे BJP के साथ हाथ मिलाने को लेकर सवाल पूछा गया तो जयंत ने कहा,'अब में किस मुंह से इनकार करूं.' 

यह भी पढ़ें...

चवन्नी वाले बयान पर कही ये बात

वहीं शुक्रवार को जयंत चौधरी से जब  चवन्नी वाले बयान पर भी जयंत से सवाल हुआ है तो उन्होंने बेहद सधे हुए अंदाज में इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा कि , 'मैं अपना कोई ट्वीट डिलीट नहीं करूँगा. जिस समय मेरी जो भावना होती है, उस समय परिस्थितियों के अनुरूप अपनी बात रखता हूं. मैं कहता हूं कि  राजनीति में विपक्ष जो बात कहता है उसे भूल जाना चाहिए. सरकार में जो बात होती है उसे याद रखना चाहिए.'

वीडियो काफी हुआ था वायरल

बता दें कि मैं कोई चवन्नी हूं जो ऐसे करके (हाथ का इशारा करते हुए) पलट जाऊंगा...जब से जयंत चौधरी के बीजेपी के साथ जाने की हवा उड़ी तब से सोशल मीडिया पर RLD चीफ का पुराना बयान वायरल हो रहा है. यह बयान यूपी विधानसभा चुनाव से पहले का है. बता दें कि जनवरी 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव से पहले भी जयंत के भाजपा गठबंधन में जाने की चर्चाएं तेज थी. उसी समय जयंत ने कहा था कि, 'रात से खबर चलाई जा रही है कि बहुत बड़ी बैठक हुई दिल्ली में. ये लोग कहां गए थे जब लखीमपुर में किसानों को रौंदा गया, कुचला गया. ये लोग आपसे उम्मीद कर रहे हैं, मुझसे उम्मीद कर रहे हैं, मैं कोई चवन्नी हूं जो पलट जाऊंगा? आपके मान सम्मान की बात है. ये फैसले मैं अकेले नहीं लेता, बहुत सोच विचार करके ये फैसला लिया है.'

पीएम मोदी की जमकर तारीफ 

वहीं चौधरी चरण सिंह के भारत रत्न मिलने को लेकर उन्होंने कहा,'आज देश के लिए बड़ा दिन है. मैं भावुक हूं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति का आभार व्यक्त करता हूं. देश उनका शुक्रिया अदा  करता है. प्रधानमंत्री मोदी देश की नब्ज को समझते हैं. आज कमेरा वर्ग, किसान और मजदूरों का सम्मान किया जा रहा है. यह करने की क्षमता और किसी सरकार में नहीं रही. मुझे आज मेरे पिता अजीत सिंह की याद आ गई.  

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी और आरएलडी में गठबंधन तय हो गया है. आरएलडी 2 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. ये दो सीटें बागपत और बिजनोर होंगी. इसके अलावा, जयंत चौधरी की पार्टी RLD को एक राज्यसभा सीट भी दी जाएगी. दोनों दलों के बीच गठबंधन का ऐलान जल्द हो जाएगा.

    follow whatsapp