प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की घोषणा के एक दिन बाद राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के प्रमुख जयंत चौधरी ने शनिवार को इसे किसानों की जीत बताया और किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी मिलने तक अपना विरोध जारी रखने का आग्रह किया.
ADVERTISEMENT
बता दें कि चौधरी ने यह टिप्पणी चरथावल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बघरा गांव में एक रैली के दौरान की.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करेगी. आरएलडी प्रमुख ने केंद्र के फैसले का स्वागत किया और इसे किसानों की जीत बताया.
आरएलडी अध्यक्ष ने कहा,
“लेकिन किसानों का आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है. उन्हें अपनी शेष मांगों को मनवाने लिए अपना विरोध जारी रखना चाहिए.”
जयंत चौधरी, आरएलडी चीफ
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए चौधरी ने दावा किया कि सरकार अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार विज्ञापनों पर पैसा खर्च कर रही है और विकास कार्य नहीं कर रही है.
कृषि कानून वापस, अब यूपी चुनाव में किसके साथ जाएगी RLD? जयंत ने फिर साफ की तस्वीर
ADVERTISEMENT