JDU ने BJP-BSP समेत अन्य दलों से डिंपल के खिलाफ मैनपुरी से कैंडिडेट नहीं उतारने की अपील की

भाषा

• 01:36 PM • 11 Nov 2022

जनता दल (यूनाइटेड) ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अन्य सभी दलों से उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी…

UPTAK
follow google news

जनता दल (यूनाइटेड) ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अन्य सभी दलों से उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव (Dimple Yadav) के खिलाफ उम्मीदवार न उतारने की अपील की.

यह भी पढ़ें...

जदयू ने कहा है कि यह दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव के लिए ‘सच्ची श्रद्धांजलि’ होगी. यादव इस सीट का प्रतिनिधित्व करते रहे थे.

सपा के मुखिया और अपने समय के सबसे बड़े समाजवादी नेताओं में से एक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से उपचुनाव कराना पड़ा है. उपचुनाव पांच दिसंबर को होगा.

जद (यू) के प्रवक्ता के सी त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री किसानों और मजदूर वर्ग के बड़े नेता थे तथा उनके योगदान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने स्वीकार किया है.

उन्होंने कहा, ‘‘हम भाजपा और बसपा सहित सभी दलों से (मैनपुरी सीट से) चुनाव न लड़ने और डिंपल यादव का समर्थन करने की अपील करते हैं. यह मुलायम सिंह यादव को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.’’

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने उन्हें (डिंपल को) अपना समर्थन दिया है.

मैनपुरी उपचुनाव: डिंपल को लेकर केशव मौर्य ने कही ऐसी बात कि भड़क जाएंगे अखिलेश यादव!

    follow whatsapp