UP News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav News) और कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक (Subrat Pathak News) के बीच सियासी तनातनी लगातार बनी हुई है. इसी बीच एक बार फिर सपा ने सुब्रत पाठक पर निशाना साधा है और भाजपा को घेरा है. समाजवादी पार्टी की तरफ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है. सपा की तरफ से दावा किया गया है कि वीडियो में भाजपा सांसद सुब्रत पाठक एक दारोगा को थप्पड़ मार रहे हैं.
ADVERTISEMENT
सपा ने वीडियो पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. सपा की तरफ से कहा गया है कि अब भाजपा सांसद और उनके समर्थकों के घरों पर सरकार, बुल्डोजर कार्रवाई कब करने जा रही है?
ये भी पढ़ें: कन्नौज BJP MP पर पुलिस के साथ मारपीट के आरोप में केस दर्ज, अखिलेश बोले- आज की ताज़ा खबर
सपा ने सुब्रत पाठक को लेकर भाजपा पर साधा निशाना
सपा ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, ये रहा प्रमाण. अब कार्रवाई करें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. इस वीडियो में कन्नौज के भाजपा सांसद सुब्रत पाठक स्पष्ट रूप से अपने गुंडों के साथ चौकी इंचार्ज को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं.
सपा ने ट्वीट किया, ‘खाकी वर्दी पर हाथ उठाने वाले गुंडई प्रवृत्ति के इस भाजपा सांसद और उनके गुंडों पर कब चलेगा बुलडोजर?’’
भाजपा सांसद पर लगा है बड़ा आरोप
दरअसल ये पूरा मामला 2 जून की रात का बताया जा रहा है. आरोप है कि भाजपा सांसद सुब्रत पाठक और उनके समर्थकों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी थी. इस मामले में चौकी इंचार्ज हाकिम सिंह की तरफ से 3 जून को भाजपा सांसद सुब्रत पाठक समेत 10 नाम दर्ज और 42 अज्ञात सहित कुल 52 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गय था.
अब सपा की तरफ से वीडियो जारी किया गया है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो घटना वाले दिन का ही है. ऐसे में अगर वीडियो सच पाया जाता है तो भाजपा सांसद की मुश्किले बढ़ सकती हैं.
क्या था मामला
दरअसल मंडी चौकी इंचार्ज द्वारा सदर कोतवाली में 3 जून को एफआईआर दर्ज कराई गई थी. एफआईआर के मुताबिक, 2 जून को उन्नाव जिले के थाना औरास का पुलिस एक अपहरण के मामले में कन्नौज दबिश देने आई थी. अपहृत की बरामदी कर उन्नाव पुलिस मंडी समिति चौकी प्रभारी से कुछ जरूरी जानकारी साझा कर वहां से निकल रही थी कि इसी बीच अवनीश नाम का एक व्यक्ति वहां अपने कुछ लोगों के साथ आ पहुंचा और उसने पुलिस टीम से अपरहण के आरोपियों को छोड़ने की बात कही और ना छोड़ने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी. साथ ही उसने अपने मोबाइल से सांसद सुब्रत पाठक से बात करने के लिए कहा. पुलिस की तरफ से दर्ज केस में कहा गया है कि सांसद सुब्रत पाठक ने पुलिस टीम को धमकी देते हुए 15 मिंनट में वापस लौट जाने की बात कही.
आरोप है कि जब पुलिस टीम द्वारा उनकी बात को अनसुना किया गया तो पुलिस टीम के साथ अवनीश और उनके साथियों ने धक्का-मुक्की की. इसी बीच सांसद भी अपने समर्थकों के साथ वहां आ गए. आरोप है कि इसके बाद सुब्रत पाठक ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता की.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT