एक तरफ कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी यूपी में कांग्रेस के भीतर नई जान फूंकने में लगी हैं तो वहीं कई पीढ़ियों से कांग्रेस का झंडा बुलंद करने वाले कार्यकर्ता टीएमसी का दामन थाम रहे हैं.
ADVERTISEMENT
अभी कुछ दिनों पहले यूपी के पूर्व सीएम कमलापति त्रिपाठी के प्रपौत्र ललितेश पति त्रिपाठी और उनके पिता पूर्व एमएलसी राजेश पति त्रिपाठी को सिलीगुड़ी में ममता बनर्जी ने टीएमसी पार्टी ज्वॉइन कराया. अब इससे आगे की कड़ी में ललितेश पति त्रिपाठी ने 25 कांग्रेसियों को 31अक्टूबर को टीएमसी में ज्वॉइन कराया.
इस दौरान ललितेश पति त्रिपाठी ने बताया कि टीएमसी को गति देने वाली ज्वॉइनिंग वाराणसी में ममता बनर्जी के कार्यक्रम के दौरान देखने को मिलेगी. उन्होंने बताया कि हम लोगों ने संघर्ष का रास्ता चुना है. जिसको गति देने ममता दीदी वाराणसी आएंगी और उनके बताए रास्ते पर चलकर दिशा-निर्देशों का पालन भी किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि ममता बनर्जी को वाराणसी बुलाने का निमंत्रण भेज रहें हैं. उम्मीद है कि अगले एक माह में वाराणसी में उनका कार्यक्रम होगा. टीएमसी ज्वॉइन करने के पीछे उन्होंने बताया, “जो गांधी और नेहरू के रास्ते पर चलने पर विश्वास रखते हैं. मेरे परबाबा पंडित कमलापति त्रिपाठी की सोच से इत्तेफाक रखते हैं. ऐसी ही विचारधारा ममता बनर्जी में हैं, जो मेरे अंदर है. ममता बनर्जी में लड़ने की जो क्षमता हैं, वो मैंने अन्य में नहीं देखा है.”
चुनाव लड़ने के सवाल के जवाब में कहा कि अभी चुनाव लड़ने की कोई योजना नहीं है, क्योंकि समय कम है. यह फैसला नेतृत्व पर छोड़ दिए हैं. नेतृत्व कहेगा तो लड़ेंगे, नहीं तो छोड़ देंगे. उन्होंने अपनी पसंदीदा सीट मड़िहान सीट को बताया.
अखिलेश यादव का ममता बनर्जी की तारीफ करना, एसपी और टीएमसी के साथ मिलकर चुनाव में उतरने के सवाल के जवाब में ललितेश ने बताया कि ममता जी उन तारीफों के काबिल हैं. फैसला जो कुछ भी होगा वह अखिलेश यादव और ममता बनर्जी के बीच होगा.
CM योगी का तंज- क्यों नहीं आराधना मिश्रा को बनाते कांग्रेस अध्यक्ष! कौन हैं ये, यहां जानें
ADVERTISEMENT