Uttar Pradesh News : बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती (Mayawati) ने कुछ दिनों पहले बड़ा एलान करते हुए भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) को अपना उत्तराधिकारी बनाया था. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मायावती के इस एलान के बाद यूपी की सियासत में एक बार फिर हलचल शुरू हो गई है. चर्चा इस बात की भी तेज हो गई है थी कि आखिर आकाश आनंद बसपा को कितनी दूर तक आगे ले जाएंगे. इसी सवाल का जवाब एबीपी न्यूज के सी वोटर सर्वे ने जाना है. इस सर्वे के जो नतीजे सामने आए हैं.
ADVERTISEMENT
सर्वे में लोगों ने दिया ये जवाब
एबीपी न्यूज सी वोटर्स सर्वे में जनता से पूछा गया कि क्या बीएसपी में मायावती की विरासत को भतीजे आकाश बढ़ा पाएंगे या नहीं? इस दौरान जो नजीते सामने आए, वह हैरान कर देने वाले थे. क्योंकि जहा 22 फीसद लोगों ने हां कहा है तो वहीं 57 फीसद लोगों का मानना है कि बीएसपी में मायावती की विरासत को भतीजे आकाश नहीं बढ़ा पाएंगे. इसके साथ ही 21 फीसद लोगों ने पता नहीं का जवाब दिया है.
मिली है बड़ी जिम्मेदारी
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को सबसे मजबूत खूंटा दिया था. यूपी के बाहर राजस्थान में बीएसपी लगातार अच्छा करती रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में भी पार्टी के छह विधायक चुने गए थे इसलिए उन्हें राजस्थान की जिम्मेदारी दी गई. भतीजे आकाश आनंद की कामयाबी के लिए मायावती ने वो सब किया जो उन्हें करना चाहिए था. पर चार राज्यों के आए चुनाव नतीजों में बसपा का प्रदर्शन पिछले विधानसभा चुनाव से भी खराब रहा.
ऐसा हुआ था राजनीति में एंट्री
मायावती के भतीजे आकाश ने लंदन से एमबीए की डिग्री हासिल की है. साल 2017 में मायावती ने एक रैली में लांच किया गया था. इसी साल जून में आकाश आनंद शादी पार्टी नेता अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा से इनकी शादी हुई है. सोशल मीडिया पर आकाश आनंद लगातार एक्टिव रहते हैं. उनके ट्विटर पर करीब 2 लाख फॉलोवर हैं.
ADVERTISEMENT