Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. जहां सभी दलों में प्रत्याशियों को लेकर मंथन चल रहा है, वहीं सपा ने इसकी पहल करते हुए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. सपा ने यूपी की 16 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. अखिलेश यादव ने जिन 16 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं, उनमें से कुछ ऐसी सीटें हैं जहां कांग्रेस और सपा के साथ आने से भाजपा के लिए मुश्किल हो सकती है.
ADVERTISEMENT
2024 में पलट सकता है खेल
बांदा और बदायूं में हुए पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखें तो यहां सपा और कांग्रेस के साथ आ जानें के बाद भाजपा के लिए मुश्किल पैदा हो सकती है. बता दें कि ये दोनों सीट फिलहाल भाजपा के ही पास है. सपा ने बांदा-चित्रकूट संसदीय क्षेत्र से शिव शंकर सिंह पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है. जिसके बाद उन्होंने चुनाव की तैयारी तेज़ कर दी है. वहीं सपा ने बदायूं लोकसभा सीट से धमेंद्र यादव को मैदान में उतारा है. बता दें कि बदायूं लोकसभा सीट से धमेंद्र यादव सांसद रह चुके हैं.
इन्हें मिली थी जीत
2019 में जब सपा और बसपा का गठबंधन हो गया था, तब बदायूं की सीट मजबूत मानी जा रही थी, तभी बीजेपी ने स्वामी प्रसाद यादव की बेटी संघमित्रा मौर्या को टिकट दे दिया था. स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा का कोर वोट को बीजेपी की तरफ मोड़ दिया और अतिआत्मविश्वास के चलते धर्मेंद्र यादव को हार का मुंह देखना पड़ा. संघमित्रा मौरया ने 18000 वोटों से जीत दर्ज कर बीजेपी का 28 साल का सूखा खत्म कर बदायूं में सपा का किला ध्वस्त किया.वहीं बांदा में 2019 में स्व श्यामाचरण गुप्ता सपा से चुनाव मैदान में थे, लेकिन दल बदल कर भाजपा में गए आरके पटेल ने उन्हें लगभग 50 हजार वोट से हराया था.
ADVERTISEMENT