केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने सोमवार को लखनऊ में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की.
ADVERTISEMENT
जानकारी के अनुसार, प्रधान ने सोमवार शाम को मुख्यमंत्री योगी से उनके पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की और हाल ही में रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों पर हुए उप चुनावों में पार्टी उम्मीदवारों की जीत से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की.
खबर यह भी है कि इस दौरान नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को लेकर मंथन भी हुआ. फिलहाल, स्वतंत्र देव सिंह यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं. वहीं, सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा भी तेज है कि नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की रेस में सुब्रत पाठक, बीएल वर्मा, भूपेंद्र चौधरी के नाम सबसे आगे चल रहे हैं.
आपको बता दें कि इस बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक के साथ-साथ महासचिव (संगठन) सुनील बंसल भी मौजूद रहे.
UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम
दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.
YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइए
ADVERTISEMENT