Uttar Pradesh News : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच काफी तल्खी देखी गई. विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’में शामिल सामजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस से खासा नाराज दिखे. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने साथ धोखा करार दिया. वहीं अब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अखिलेश यादव को लेकर बड़ी बात कही है.
ADVERTISEMENT
सपा-कांग्रेस गठबंधन पर दिग्विजय सिंह ने कह दी ये बड़ी बात
दिग्विजय सिंह ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘ लोकसभा का चुनाव ‘INDIA’ Alliance मिल के लड़ेगा लेकिन स्टेट के इलेक्शन्स में हमारे अलग-अलग इश्यू हैं. मुलायम सिंह जी की मुझ पर बड़ी कृपा थी.’ अखिलेश यादव और कांग्रेस के बीच छिड़े विवाद को लेकर दिग्विजय सिंह ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि, ‘अखिलेश बेहद पढ़ा-लिखा, शरीफ, अच्छा लड़का है. बात कहां बिगड़ गई मुझे नहीं पता है.’ सपा-कांग्रेस गठबंधन पर पूछे गए सवाल के जवाब में ये बात पूर्व सीएम दिग्विजय ने कही. दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन क्यों नहीं हो पाया, इसे लेकर तमाम खुलासे किए हैं.’
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, टसमाजवादी पार्टी के लोग हमारे पास आए थे. वह कांग्रेस से 6 सीटें चाहते थे. 1 सीट वो जीतकर आए थे, 2 पर अच्छे वोट लेकर सपा आई थी. कांग्रेस उन्हें चार सीटें देने के लिए तैयार हो गई थी और इसको लेकर केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत भी हो गई थी. उन्होंने इस समझौते को लेकर राज्य पर छोड़ दिया था. अखिलेश यादव शरीफ और अच्छा लड़का है. ये चर्चा कहां बिगड़ गई, पता नहीं चला.
ADVERTISEMENT