उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने के बाद बीते गुरुवार को शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के 20वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. अब एकनाथ शिंदे ने उत्तर प्रदेश से संबंधित एक बड़ी बात कही है. बता दें कि सीएम शिंदे ने कहा है कि ‘विधायकों को अयोध्या जाने से रोका गया और अब मैं उन सभी को अयोध्या ले जाऊंगा.’ सीएम शिंदे के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री शिंदे जल्द ही अपने विधायकों के साथ अयोध्या का दौरा कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
इसके अलावा शिंदे ने कहा,
“यह बालासाहेब और आनंद दिघे के विचारों से बनी सरकार है. हम गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करेंगे और किसी की भी उपेक्षा नहीं की जाएगी. लोग जानते हैं कि हम कौन हैं और हम किसके लिए लड़ रहे हैं. हम हिंदुत्व के लिए लड़ रहे हैं.”
एकनाथ शिंदे
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के अंतिम दिन सोमवार को सदन में महत्वपूर्ण शक्ति परीक्षण में जीत हासिल कर ली.
288 सदस्यीय सदन में 164 विधायकों ने विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जबकि 99 विधायकों ने इसके खिलाफ मतदान किया. तीन विधायक मतदान से दूर रहे, जबकि कांग्रेस के अशोक चव्हाण और विजय वडेट्टीवार समेत 21 विधायक विश्वास मत के दौरान अनुपस्थित रहे.
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने विश्वास मत को बहुमत मिलने की घोषणा की.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शक्ति परीक्षण के बाद कहा, “विधानसभा में विश्वास मत पर मतदान के दौरान विपक्षी दलों के विधायक ‘ईडी, ईडी’ कहकर चिल्ला रहे थे.” उन्होंने कहा, “यह सच है कि नई सरकार का गठन ईडी ने किया है, जिसका मतलब एकनाथ और देवेंद्र है.”
महाराष्ट्र में शिंदे को मिली सत्ता तो UP से सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई, लिखा ये संदेश
ADVERTISEMENT