Mainpuri Byelection: यूपी में उपचुनावों ने राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया है. मैनपुरी लोकसभा के साथ रामपुर और खतौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर सपा और भाजपा भिड़ी हुई हैं. इस बीच सबसे अधिक चर्चा मैनपुरी उपचुनाव को लेकर यादव परिवार की एकता यानी अखिलेश और शिवपाल यादव के साथ आने को लेकर है. शिवपाल को लेकर बड़ी तेज चर्चाएं यह भी हैं कि वह गोमती रिवर फ्रंट के घोटाले में सीबीआई के रेडार पर आ सकते हैं. इसके अलावा पिछले दिनों सपा की तरफ से उपचुनावों में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत भी की गई थी. इसपर चुनाव आयोग ने इटावा और मैनपुरी के एसएसपी को फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण देने को कहा है कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव से पहले उसकी स्थानांतरण और तबादला नीति का क्यों अनुपालन नहीं किया गया. यूपी तक ने इन सारे मामलों पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद राम गोपाल यादव से बातचीत की है.
ADVERTISEMENT
शिवपाल को लेकर सीबीआई की हलचल और उनकी सुरक्षा घटाने के संबंध में रामगोपाल यादव ने कहा, ‘सत्ता में आदमी को कई बार भ्रम हो जाता है. एक बार सत्ता में आने के बाद मौजूदा मुख्यमंत्री दोबारा सत्ता में आ गए. पावर करप्ट्स एंड एब्सलूट पावर करप्ट्स अब्सोल्युटली. वही स्थिति बीजेपी की होती जा रही है. सीएम योगी ऐसी कोई बात ही नहीं करते हैं, जो कोई नोटिस ले. गाली देने का काम मुख्यमंत्री का नहीं होता है. यूपी का सीएम प्रधानमंत्री के बाद सबसे बड़ा आदमी होता है.’
राम गोपाल यादव का पलटवार, कौन डरता है सीबीआई से?
राम गोपाल यादव यहीं नहीं रुके. उन्होंने अपने भाई शिवपाल यादव का भी पक्ष मजबूती से रखा. राम गोपाल यादव ने कहा, ‘कौन सीबीआई से डरता है? ये लोग शिवपाल का क्या बिगाड़ लेंगे? किसी एक केस में सीबीआई किसी पॉलिटिकल आदमी के खिलाफ कुछ कर पाई है क्या? रही बात सिक्योरिटी की, तो बड़े-बड़े अपराधी मेरे पैर छूकर चले गए मैं कभी नहीं डरा.’ बहू डिंपल को सलाह देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैनपुरी की जनता इतनी समझदार है कि वह बीजेपी के लोगों को सलाह देखकर समझा देगी कि तुम अपनी हैसियत में रहो.
पुलिस लगातार कार्यकर्ताओं को डरा रही: राम गोपाल यादव
राम गोपाल यादव ने कहा कि चुनाव आयोग बना ही इसलिए हैकि अगर सरकार में रहने वाले अपने बल का प्रयोग कर विपक्ष को डराएंगे तो वह भय रहित चुनाव की प्रक्रिया को पूरा कराएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि, ‘पुलिस लगातार सभी कार्यकर्ताओं को डरा रही है. अलीगढ़, हाथरस और एटा से लगभग 1600 पुलिसकर्मियों की यहां पर ड्यूटी लगाई गई. उसमें यादव और मुस्लिम कॉन्स्टेबल्स और सब इंस्पेक्टर को पूरी तरह से उन्हें इग्नोर किया गया. इससे साबित होता है कि इनकी मानसिकता क्या है. यूपी में सर्वाधिक कॉन्स्टेबल यादव हैं.’
उन्होंने आगे कहा कि, ‘इटावा में पुलिस की छुट्टियों पर पाबंदी लगा दी गई और जो 4 थाना अध्यक्ष थे उनको लंबी छुट्टी पर भेज दिया, क्योंकि उनमें से दो यादव और दो मुसलमान थे. जिन कॉन्स्टेबल के नाम के आगे बिरादरी नहीं लिखी थी उनसे आला अधिकारियों ने उनकी जाति पूछी कि आप यादव तो नहीं.’
मैनपुरी में परिवार के एक साथ आने पर रामगोपाल यादव ने कहा कि सपा जब बनी नहीं थी उससे पहले जो हमारी मूल पार्टी थी उसका भी मैनपुरी से एमपी हुआ है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों को इतिहास नहीं पता और जबर्दस्ती चुनाव जिताना चाहते हैं.
UP: रिवर फ्रंट घोटाले पर सियासत तेज, शिवपाल यादव से भी जुड़े तार! जानिए इससे जुड़ी हर बात
ADVERTISEMENT