Mainpuri Loksabha By-Election: मैनपुरी सीट पर होने वाले लोकसभा उपचुनाव में सभी की नजरें टिकी हैं. जिसके पीछे का कारण यह सीट समाजवादी पार्टी का सबसे मजबूत गढ़ और इस उपचुनाव में अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल यादव को यहां से मैदान में उतारा है. वहीं शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव के लिए मैनपुरी में 4 सीटों में नामांकन पत्र खरीद लिया है. समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव के नामांकन के दौरान अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव की मौजूदगी में शक्ति प्रदर्शन भी कर सकती है.
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी की सुत्रों की माने तो मैनपुरी सीट से डिंपल यादव का नामांकन किस तारीख को किया जाए इसके लिए शुभ मुहूर्त निकाला जा रहा है. डिंपल यादव 14 से 16 नवंबर के बीच नामांकन दाखिल कर सकती हैं.
बता दें कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की विरासत वाली मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने मुलायम की बहू और पूर्व सांसद डिंपल यादव को मैदान में उतार दिया है. अभी बीजेपी के प्रत्याशी का इंतजार है, लेकिन इस बीच छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात कर सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है.
मैनपुरी लोकसभा और अन्य उपचुनाव को लेकर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक 12 नवंबर यानी शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर होनी है. इससे पहले गुरुवार को बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी से मुलाकात की थी, जिससे चर्चा तेज हो गई.
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन के बावजूद मुलायम सिंह यादव मैनपुरी सीट पर करीब 95 हजार वोट से जीत पाए थे, लेकिन अब नेताजी के नहीं होने के चलते बीजेपी को लगता है कि इस अंतर को वो पाट सकती है. यही वजह है कि डिंपल के खिलाफ कद्दावर चेहरा तलाशा जा रहा है. बता दें कि यूपी में मैनपुरी लोकसभा सीट के साथ-साथ रामपुर और खतौली विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है.
मुलायम के बिना पहले चुनाव में अखिलेश को परिवार पर भरोसा! जानिए क्या है SP चीफ की प्लानिंग?
ADVERTISEMENT