Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की राजनीति में काफी गहमागहमी देखने को मिल रही है. यूपी फतह करने के लिए एक तरफ विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ कमर कस रही है तो दूसरी ओर भाजपा के साथ उसके सहयोगी दल भी तैयारी कर रहे हैं. विपक्ष के इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं. अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है.
ADVERTISEMENT
इंडिया गठबंधन पर दिया बड़ा बयान
रविवार को मुजफ्फरनगर पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन की तैयारी पूरी है. 2024 में बीजेपी को देश से हटाने का काम किया जाएगा. इंडिया गठबंधन 2024 के लिए ही बनाया गया है. उन्होंने आगे कहा कि यूपी में चुनाव के लिए सीट के बंटवारे की चिंता मत कीजिये.
बसपा को लेकर कही ये बात
शिवपाल यादव ने आगे कहा कि, ‘देखिए अभी आगे समय है हम इतना जानते हैं कि चेहरे हैं इंडिया गठबंधन के पास प्रधानमंत्री के लिए चेहरे हैं और बाद में वह कोई ऐसी समस्या नहीं होगी.’ बीएसपी के साथ गठबंधन को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि पहले बीएसपी बीजेपी से दूरी बनाए. हाल ही में तीन प्रदेशों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत पर सपा नेता ने कहा कि हम जनता के समर्थन को स्वीकार करते हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुजफ्फरनगर पहुंचे थे
ADVERTISEMENT