मायावती ने 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं- पदाधिकारियों से की ये अपील

यूपी तक

• 09:07 AM • 27 Jun 2022

आजमगढ़ में बसपा की हार के बावजूद बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और प्रत्याशी शाह आलम ऊर्फ गुड्‌डू जमाली का मनोबल बनाए…

UPTAK
follow google news

आजमगढ़ में बसपा की हार के बावजूद बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और प्रत्याशी शाह आलम ऊर्फ गुड्‌डू जमाली का मनोबल बनाए रखा है. मायावती ने ट्विट कर छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों तथा पार्टी प्रत्याशी की दिलेरी से चुनाव लड़ने के लिए तारीफ की है साथ ही आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अपील भी की है.

यह भी पढ़ें...

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्विट कर कहा- ‘बीएसपी के सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों तथा पार्टी प्रत्याशी श्री शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली आदि ने आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव जिस संघर्ष व दिलेरी के साथ लड़ा है उसे आगे 2024 लोकसभा आमचुनाव तक जारी रखने के संकल्प के तहत् चुनावी मुस्तैदी यथावत बनाये रखना भी ज़रूरी’

एक विशेष समुदाय को गुमराह होने से बचाना है- मायावती

मायवती ने एक दूसरे ट्विट में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा- ‘सिर्फ आज़मगढ़ ही नहीं बल्कि बीएसपी की पूरे यूपी में 2024 लोकसभा आमचुनाव के लिए ज़मीनी तैयारी को वोट में बदलने हेतु भी संघर्ष व प्रयास लगातार जारी रखना है. इस क्रम में एक समुदाय विशेष को आगे होने वाले सभी चुनावों में गुमराह होने से बचाना भी बहुत ज़रूरी.’

इससे पहले मायावती ने ट्विट कर कहा- ‘उपचुनावों को रूलिंग पार्टी ही अधिकतर जीतती है, फिर भी आज़मगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बीएसपी ने सत्ताधारी भाजपा व सपा के हथकण्डों के बावजूद जो काँटे की टक्कर दी है वह सराहनीय है। पार्टी के छोटे-बड़े सभी जिम्मेदार लोगों व कार्यकताओं को और अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ना है.’

इधर धर्मेंद्र यादव ने बसपा पर लगाया ये इल्जाम

आजगढ़ लोकसभा उपचुनाव में सपा के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव ने बसपा पर भाजपा की B टीम होने का आरोप लगाया है. माना जा रहा है कि बसपा ने सपा के वोट काटे जिससे भाजपा को आगे निकलने में मदद मिली. समाजवादी पार्टी के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भी कहा कि बहुजन समाज पार्टी की बैक डोर से रामपुर प्रत्याशी न देना और भाजपा के इशारे पर जमाली जो बसपा छोड़ दिए थे बीजेपी के कहने पर बुलाकर लोकसभा का टिकट दिया गया. जिसकी वजह से वोटों का बंटवारा हुआ और चुनाव हमलोग हारे हैं.

UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम

दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.

आजमगढ़ में बीएसपी के हारने के बाद मायावती ने कहा- बसपा में ही भाजपा को हराने की जमीनी शक्तिYouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइए

    follow whatsapp