Meerut News: राजधानी दिल्ली की सड़कों पर गाड़ियों का काफिला, सनरूफ खोल कर हाथ हिला रहे नेताजी और तेज रफ्तार से चल रही गाड़ियां. अगर आपको लगता है कि ये काफिला किसी मुख्यमंत्री या वीवीआईपी का है तो थोड़ा ठहर जाइये. दरअसल ये काफिला मेरठ के सरधना से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक अतुल प्रधान (Atul Pradhan) का है. गाड़ी का सनरूफ खोलकर जो नेताजी हाथ हिला रहे हैं, वह भी सपा विधायक अतुल प्रधान ही हैं.
ADVERTISEMENT
दरअसल देश की राजधानी दिल्ली में सपा विधायक अतुल प्रधान का काफिला निकला और सारे नियम कानून ध्वस्त हो गए. काफिले का भौकाल ऐसा कि जिसने भी ये देखा वह देखता रह गया. काफिले की वीडियो देखकर लगता है कि शायद नेताजी को याद नहीं रहा कि ये मेरठ नहीं बल्कि राजधानी दिल्ली है. मगर अब दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में आ गई है.
सपा विधायक ने दिखाया दिल्ली में भौकाल
दरअसल मेरठ के सरधना से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली की सड़कों पर सैकड़ों गाड़ियों के साथ अतुल प्रधान का काफिला सड़कों पर निकल रहा है.
समाजवादी पार्टी के सरधना विधायक अतुल प्रधान खुद गाड़ी के सनरूफ में खड़े होकर काफिले का नेतृत्व कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि खुद अतुल प्रधान ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया. मगर अब दिल्ली पुलिस ने सपा विधायत अतुल प्रधान को मामले के संबंध में नोटिस भेज दिया है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बता दें कि रविवार को गुर्जर समाज का एक कार्यक्रम दिल्ली में होना था. इस कार्यक्रम को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान काफिले के साथ दिल्ली पहुंचे थे. इस दौरान प्रगति मैदान के टनल से गुजरते हुए काफिले का वीडियो वायरल हो गया.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सैकड़ों गाड़ियों के साथ अतुल प्रधान का काफिला सड़कों पर निकल रहा है. देश की राजधानी दिल्ली की सड़कों पर सपा विधायक खुलेआम नियम कानून की धज्जियां उड़ते हुए दिख रहे हैं. हैरानी की बात ये भी है कि अपने समर्थकों को दिखाने और लोकप्रियता हासिल करने के लिए सपा विधायक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी ये वीडियो पोस्ट कर दिया है. मगर अब दिल्ली पुलिस ने अतुल प्रधान को नोटिस भेज दिया है.
अतुल प्रधान ने ये कहा
इस मामले में सपा विधायक अतुल प्रधान का कहना है, ये कोई गुनाह नहीं है. आदरणीय प्रधानमंत्री जी की भी फोटो रोज आती है. कोई भी बड़ा राजनीतिक व्यक्ति हो, जो लोगों से मिलने जा रहा हो, वह गाड़ी में खड़े होकर ही लोगों का अभिवादन करता है. कई बार वीडियो वायरल हो जाती है. अगर दिल्ली पुलिस ने नोटिस दिया है तो ऐसे लोगों को भी नोटिस मिलना चाहिए जो भाजपा के लोग बद जुबानी करते हैं. हम नोटिस का जवाब देंगे.
ADVERTISEMENT