उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की शिक्षक और स्नातक सीटों के रिजल्ट जारी हो गए हैं. 5 एमएलसी सीटों (UP MLC Election 2023) पर हुए इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का खाता भी नहीं खुला है, जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है.
ADVERTISEMENT
भाजपा की 5 में से 4 सीटों पर जीत के बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया है.
केशव मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी का सुपड़ा पूरी तरह से साफ हो गया है. उनके अहंकार की हार हो गई है, उनके गुंडागर्दी की हार हो गई, उनके जातिवाद की हार हो गई है, उनके विकास विरोधी जो राजनीति है उसकी हार हो गई है.
उन्होंने कहा कि यह साल 2023 का विधान परिषद का चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव का आगाज है.
डिप्टी सीएम ने कहा कि यह सब (सपा) विकास विरोधी लोग हैं, जातिवादी लोग हैं. अराजकता का संरक्षण करने वाले लोग हैं, इनको जनता ने नकार दिया है.
केशव मौर्य ने कहा कि यह बुद्धिजीवी वर्ग का चुनाव था, जो एक-एक लाख से अधिक वोटों को प्रभावित करने की ताकत रखता है. भाजपा में ही गरीबों का भविष्य है, किसानों का भविष्य नौजवानों का भविष्य है और भारत का भविष्य है.
बता दें कि बरेली-मुरादाबाद सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत की हैट्रिक लगाई है तो वहीं गोरखपुर, झांसी और बरेली में भी भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है. कानपुर की सीट से निर्दलीय उम्मीदवार को जीत हासिल हुई है.
MLC Election: BJP की जीत पर आया केशव मौर्य का बयान, बोले- सपा बनेगी समाप्तवादी पार्टी
ADVERTISEMENT