मुरादाबाद के SP सांसद ने अखिलेश को बताया PM पद का परफेक्ट उम्मीदवार, बताया कि कैसे होगा ये

जगत गौतम

• 04:33 AM • 13 Aug 2022

Moradabad News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अभी कुछ समय बाकी है. मगर इस आगामी चुनाव को लेकर बयानबाजी अभी से शुरू हो…

UPTAK
follow google news

Moradabad News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अभी कुछ समय बाकी है. मगर इस आगामी चुनाव को लेकर बयानबाजी अभी से शुरू हो गई है. इस कड़ी में ताजा बयान मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद एसटी हसन की ओर से सामने आया है. आपको बता दें कि एसटी हसन ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल, सपा सांसद एसटी हसन ने पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री पद के लिए एकदम परफेक्ट उम्मीदवार बताया है. मगर साथ ही सपा सांसद ने अखिलेश को पीएम पद के लिए प्रीमेच्योर भी कहा है. एसटी हसन ने कहा कि ‘अगर हमारे सांसदों की संख्या ज्यादा हुई तो अखिलेश में कोई कमी नहीं है.’

मुरादाबाद के सपा सांसद ने कहा,

“देखिए ऐसा है अभी अखिलेश पीएम पद के लिए बहुत प्रीमेच्योर हैं. अभी कोई कुछ नहीं कह सकता. हमें ऐसी उम्मीद है कि सारा विपक्ष एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा. अगर हमारे एमपी की तादाद ज्यादा होगी, तो हमारे अखिलेश जी में कोई कमी नहीं है पीएम बनने की. वह भी एक पीएम के परफेक्ट कैंडिडेट हो सकते हैं. बाकी वह उनकी इच्छा के ऊपर है.”

एसटी हसन

एसटी हसन ने कहा, “अगर हमारे 70 से 75 एमपी आते हैं तो उनका (अखिलेश यादव) हक बनता है, लेकिन उसकी कॉस्ट के ऊपर विपक्ष की एकता को नहीं तोड़ा जा सकता.”

बिहार में हुए सियासी उलटफेर पर एसटी हसन ने क्या कहा?

बिहार में हुए सियासी उलटफेर पर मुरादाबाद के सपा सांसद ने कहा, “नीतीश कुमार जी देश के बड़े नेता हैं. यह जरूर है कि उनसे भी बड़ी गलतियां हुई होंगी. मैंने यह कहा है और अगर सुबह का भटका रात को घर आ जाए, तो गलतियां माफ हो जाती हैं. जो कुछ भी वहां (बिहार) पर हुआ बहुत अच्छा हुआ. उन लोगों को सबक सिखाने का काम हुआ जिन लोगों ने गलत तरीके से डेमोक्रेसी को कुचला है.”

एसटी हसन ने आगे कहा, “जाहिर सी बात है बिहार में विपक्ष की जीत हुई है. उनकी सरकार के एमएलए को दाना डाला जा रहा था. हमारे सुनने में आया है कि जैसा महाराष्ट्र में हुआ, वहां भी यही होने जा रहा था.”

मुरादाबाद: क्लास में सोती रह गई बच्ची, शिक्षक-स्टाफ स्कूल बंद कर चले गए घर, फिर ये हुआ

    follow whatsapp