पूर्व बीजेपी नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के कथित विवादित बयान और उदयपुर (Udaipur crime) में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या मामले पर मुरादाबाद (Moradabad News) से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद डॉ. एसटी हसन (ST. Hasan) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सांसद हसन ने कहा है कि ‘कन्हैया लाल की मौत के लिए नुपूर शर्मा जिम्मेदार हैं. नूपुर शर्मा के बयान से देश ही नहीं दुनिया भर को भारत से शिकायत है.’ सपा सांसद ने साथ में यह भी कहा है कि ‘इसका मैं संसद में भी जिक्र भी करूंगा और चाहूंगा कि इनके ऊपर कम से कम 302 का मुकदमा दर्ज होने के साथ-साथ जेल भी हो.’
ADVERTISEMENT
SC की नूपुर शर्मा पर की गई टिप्पणी को एसटी हसन ने सही बताया
सपा सांसद ने कहा,
“यकीनी तौर पर सुप्रीम कोर्ट ने जो कुछ भी कहा है, वह 101 पर्सेंट सही है. हम सुप्रीम कोर्ट की फटकार का समर्थन करते हैं और स्वागत करते है. मगर हम एक बात के लिए राजी नहीं है कि सिर्फ माफी से काम चल जाए. आप बड़ा क्राइम कर दें, किसी का कत्ल कर दें और फिर माफी मांग लें ये तो पॉसिबल नहीं होगा. एक लेडी जिसने एक ऐसा बयान दिया, जिससे हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि तमाम दुनिया के अंदर रिटेनमेंट हुआ. सिर्फ मुस्लिम देशों ने नहीं बल्कि तमाम देशों ने हमारे देश से शिकायत की है. ऐसी लेडी के बयान की वजह से कत्ल हो गया. हालात पूरे देश में खराब हो गए. यहां के रहने वालों के बीच में दूरियां बढ़ गईं.”
एसटी हसन
एसटी हसन ने आगे कहा, “मैं इसकी डिमांड संसद में भी करूंगा कि चाहे हिंदू हो या मुसलमान किसी भी मजहब के की बेइज्जती नहीं करी जाए. कम से कम बयान देने वाले के ऊपर 302 का मुकदमा होना चाहिए. उसे तुरंत जेल भेजना चाहिए. बड़ी विडंबना है कि अभी तक नूपुर शर्मा को हमारी सरकार ने जेल नहीं भेजा. नूपुर के बयान से सिर्फ मुसलमान ही आहत नहीं है. इसमें हमारे 90% हिंदू भाई भी खिलाफ हैं.”
उदयपुर की घटना पर एसटी हसन ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने जो कहा है सही कहा है. यही वह बयान है जिसके कारण ये घटना हुई है. हालांकि हमें इस घटना का समर्थन नहीं करते हैं. हिंदुस्तान के तमाम मुसलमानों ने इस बात के लिए इसका खंडन किया है और इस बात को बुरा कहा है. उदयपुर में जिस तरह से एक शख्स को मार दिया गया, इस्लाम कभी किसी को ऐसे मारने की हरगिज इजाजत नहीं देता.”
मुरादाबाद बनी UP की ‘पहली’ जेल, जहां बना कैदियों के बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क, देखें
ADVERTISEMENT