बीएसपी सांसद अतुल राय के खिलाफ दायर आरोप पत्र पर अदालत ने लिया संज्ञान

भाषा

• 02:27 PM • 30 Nov 2021

रेप के मामले में जेल में बंद बीएसपी सांसद अतुल राय के खिलाफ प्रयागराज की एमपी/ एमएलए अदालत ने वाराणसी पुलिस द्वारा दाखिल आरोप पत्र…

UPTAK
follow google news

रेप के मामले में जेल में बंद बीएसपी सांसद अतुल राय के खिलाफ प्रयागराज की एमपी/ एमएलए अदालत ने वाराणसी पुलिस द्वारा दाखिल आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए वॉरंट जारी किया है.

यह भी पढ़ें...

वाराणसी के पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि साल 2020 में लंका थाने में युवती की शिकायत के बाद सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 ई और भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी के तहत दर्ज मामले में दाखिल आरोप पत्र पर अदालत ने संज्ञान लेते हुए वारंट जारी किया है.

उन्होंने बताया कि लंका थाना पुलिस द्वारा भेजे गए आरोप पत्र का अवलोकन करने के बाद अदालत ने वारंट जारी किया है. नैनी (प्रयागराज) जेल में निरुद्ध सांसद अतुल राय के वारंट को जेल में तामिल कराने के भेजा गया है.

रेप के आरोप में जेल में बंद BSP सांसद अतुल राय की बढ़ीं मुश्किलें, लगा गैंगस्टर एक्ट

    follow whatsapp