केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार, 1 फरवरी को संसद में केंद्रीय बजट 2022-23 पेश किया. बजट पेश करने के बाद प्रेस वार्ता के दौरान वित्त मंत्री सीतारमण के ‘टिपिकल यूपी टाइप’ वाले बयान पर अब सियासत शुरू हो गई है. चुनावी मौसम के बीच निर्मला सीतारमण के इस बयान पर कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ‘वित्त मंत्री ऐसा कहकर यूपी की जनता का अपमान कर रहीं हैं.’
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बजट के बाद हुई प्रेस वार्ता में सवाल पूछा गया कि ‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बजट को शून्य बताया है, क्या विपक्ष और राहुल को आपका बजट समझ नहीं आया?’ इस सवाल का जवाब सीतारमण ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और यूपी के महाराजगंज से सांसद पंकज चौधरी को देने को कहा.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा,
“जो बाद में आपने कहा कि राहुल गांधी को शायद समझ में नहीं आया, यही बात सही है. इस बजट में सारी चीजों की व्यवस्था की गई है. दूरगामी बजट है ये, निश्चित तौर पर देश को इससे फायदा होगा.”
पंकज चौधरी
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के जवाब को आगे बढ़ाते हुए सीतारमण ने कहा, “इन्होंने टिपिकल यूपी टाइप जवाब दिया है. मुझे लगता है यूपी से भागने वाले सांसद के लिए इतना ही काफी है. देश की सबसे पुरानी पार्टी के नेता श्री राहुल गांधी कृपया आप समझें कि बजट में क्या कहा गया है. राहुल ने जिन कैटेगरी का जिक्र किया है, उनके बारे में मैंने बजट में कुछ न कुछ कहा है.”
वित्त मंत्री ने आगे कहा, “जो फ्रजाइल इकोनॉमी वो छोड़कर गए उसे पिछले पांच में और अभी 2-3 साल में महामारी के बावजूद उभारा है. मुझे उस पार्टी पर दया आती है, जिसके पास एक ऐसा नेता है, जो केवल टिप्प्णी करना जानता है. उनसे बोलिए जहां उनकी सरकार है वहां जाकर वो ऐसे कॉमेंट्स करें…मैं आलोचना झेलने के लिए तैयार हूं, लेकिन उनसे नहीं जो बिना होम वर्क किए आते हैं.”
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ‘टिपिकल यूपी टाइप’ वाले बयान के बाद चुनावी मौसम में सियासी संग्राम छिड़ गया. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा,
“निर्मला सीतारमण जी आपने यूपी के लिए बजट के झोले में कुछ डाला नहीं, ठीक है…लेकिन यूपी के लोगों का इस तरह अपमान करने की क्या जरूरत थी? समझ लीजिए, यूपी के लोगों को “यूपी टाइप” होने पर गर्व है. हमको यूपी की भाषा, बोली, संस्कृति और इतिहास पर गर्व है.
प्रियंका गांधी
वहीं, यूपी कांग्रेस ने कहा, “निर्मला सीतारमण ने अपने शर्मनाक बयान से न सिर्फ यूपी के बौद्धिक इतिहास और चेतना को, बल्कि समूचे प्रदेश की जनता को अपमानित किया है. यूपी की जनता इस अपमान का बदला अवश्य लेगी.”
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ‘टिपिकल यूपी टाइप’ वाले बयान पर शुरू हुई सियासत अब किस ओर जाएगी, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. मगर एक बात तो तय है कि यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस वित्त मंत्री सीतारमण के इस बयान से बीजेपी को घेरने की कोशिश जरूर करेगी.
बीजेपी सरकार की प्राथमिकता है नागरिकों की जासूसी: प्रियंका गांधी
ADVERTISEMENT