महानवमी के दिन अखिलेश ने दे दी रामनवमी की शुभकामनाएं, बीजेपी ने कर कर दिया ट्रोल

यूपी तक

• 07:25 AM • 14 Oct 2021

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार, 14 अक्टूबर को एक ट्वीट किया, जिसके बाद बीजेपी…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार, 14 अक्टूबर को एक ट्वीट किया, जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें ट्रोल कर दिया. दरअसल, गुरुवार को मनाई जा रही महानवमी को अखिलेश यादव ने गफलत में रामनवमी लिख दिया था. ट्विटर पर अन्य यूजरों की और से भी ट्रोल किए जाने के बाद अखिलेश ने ट्वीट डिलीट कर दोबारा से नया ट्वीट किया.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि 14 अक्टूबर को सुबह 10:38 मिनट पर अखिलेश ने ट्वीट किया था, “आपको और आपके परिवार को रामनवमी की अनंत मंगलकामनाएं!” महानवमी के दिन रामनवमी लिखे जाने पर एसपी चीफ अखिलेश को ट्रोल किए जाने लगा, जिसके बाद उन्होंने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया.

11:03 मिनट पर अखिलेश ने फिर से ट्वीट कर कहा,

“आपको और आपके परिवार को महानवमी की अनंत मंगलकामनाएं!”

अखिलेश यादव

अखिलेश यादव के पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर कर उत्तर प्रदेश बीजेपी ने उन्हें ट्विटर पर ट्रोल किया. बीजेपी ने कहा,

“अखिलेश यादव जी को यह तक नहीं पता कि रामनवमी और महानवमी में क्या अंतर है, वो ‘राम’ और ‘परशुराम’ की बात करते हैं. जनता को मत पहनाइए ‘टोपी’, वह आप पर ज्यादा अच्छी लगती है.”

उत्तर प्रदेश बीजेपी

अखिलेश के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने भी महानवमी के दिन रामनवमी की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “रामनवमी के शुभअवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.”

‘समाजवादी विकास यात्रा’: अखिलेश ने फूलन देवी की मां के पैर छूकर लिया उनका आशीर्वाद

    follow whatsapp