मैनपुरी उपचुनाव में शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सारे मतभेद भुला दिए और समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव (Dimple Yadav) के लिए साथ मिलकर वोट मांगते नजर आए. मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव को ऐतिहासिक जीत मिली है. इस बीच, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के चीफ ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) ने शिवपाल और अखिलेश यादव के साथ आने पर तंज कसा है.
ADVERTISEMENT
रविवार को अकबरपुर के सिझौली में आयोजित पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में ओपी राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी से लोग नफरत करते हैं और सत्ता में वापसी के लिए सपा को कम से कम दस साल इंतजार करना पड़ेगा.
वहीं ओपी राजभर ने कहा कि प्रसपा और सपा के मिलने से अखिलेश की पार्टी को कोई फायदा नहीं होगा. मैनपुरी उपचुनाव में मिली जीत को ओपी राजभर ने मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मिली साहनभूति बताया. ओम प्रकाश राजभर ने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा की रिकॉर्डतोड़ जीत पर कहा कि पार्टी को मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद पैदा हुई सहानुभूति का फायदा मिला. शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (PSP) और सपा के एक होने से उनकी पार्टी को कुछ हासिल नहीं होगा.
गौरतलब है कि हाल ही में मैनपुरी में लोकसभा उपचुनाव संपन्न हुए हैं, जिसमें समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहा है. मैनपुरी में जीत के बाद अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी पीएसपी का विलय सपा में कर दिया. डिंपल यादव ने मैनपुरी उपचुनाव में 2 लाख 88 हजार से ज्यादा वोटों से बीजेपी के उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य को हरा दिया.
मैनपुरी में अखिलेश बोले- रामपुर में जो चुनाव हुआ वह पुलिस ने लड़ा, वोट नहीं डालने दिया गया
ADVERTISEMENT