ओपी राजभर ने शिवपाल को लेकर कसा अखिलेश यादव पर तंज, सपा चीफ के ‘OBC प्रेम’ पर खड़े किए सवाल

विनय कुमार सिंह

• 04:33 AM • 14 Oct 2023

UP Politics: यूपी का राजनीतिक पारा लगातार चढ़ा हुआ है. ओपी राजभर और अखिलेश यादव के बीच लगातार सियासी बयानबाजी हो रही है. इस बार ओपी राजभर ने अखिलेश पर सख्त तंज कसे हैं और कई मुद्दों पर अपनी बात रखी है.

ओपी राजभर ने शिवपाल को लेकर कसा अखिलेश यादव पर तंज, सपा चीफ के 'OBC प्रेम' पर खड़े किए सवाल

ओपी राजभर ने शिवपाल को लेकर कसा अखिलेश यादव पर तंज, सपा चीफ के 'OBC प्रेम' पर खड़े किए सवाल

follow google news

UP Politics: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party News) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav News) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar News) के बीच पिछले कुछ समय से लगातार सियासी बयानबाजी जारी हैं. लोकसभा चुनाव भी करीब हैं. इसी बीच एक बार फिर ओपी राजभर ने अखिलेश यादव पर बड़ा सियासी हमला बोला है.

यह भी पढ़ें...

सुभासपा चीफ ओपी राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए कहा है कि जो अपने चाचा का नहीं हुआ वह पिछड़ों और दलितों का क्या होगा. बता दें कि ओपी राजभर का ये बयान वायरल हो गया है. इसी के साथ ओपी राजभर ने योगी सरकार और मोदी सरकार की तारीफ भी की है.

‘सपा चीफ अखिलेश को निशाने पर लिया’

ओपी राजभर ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, जो अपने बाप चाचा का नहीं हुआ वो पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों का क्या होगा. इसी के साथ उन्होंने अखिलेश यादव के पिछड़ा यानी ओबीसी प्रेम पर सवाल खड़े किए.

‘तो क्यों ना हो ED की कार्रवाई’

इस दौरान ओपी राजभर ने ईडी और सीबीआई एक्शन का भी समर्थन किया. ओपी राजभर ने कहा कि जो लूट कर बैठे हैं उनपर ED और CBI की कार्यवाही हो रही है. ये कार्रवाई मोदी जी और योगी जी के राज में ही हो रही है. इसी के साथ ओपी राजभर ने देवरिया कांड को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि  मैं दोनों पक्षों से मिला हूं, सरकार निष्पक्ष कार्रवाई कर रही है.

हिस्सा मिलना चाहिए…

इस दौरान ओपी राजभर ने बिहार में हुई जातिगत जनगणना को लेकर भी अपनी बात रखी. ओपी राजभर ने कहा,  पिछड़ों और अति पिछड़ों और भूमिहीन किसान मजदूरों की बिहार में संख्या ज्यादा है. सरकारी जमीन में उनको हिस्सा मिलना चाहिए.

    follow whatsapp